जब से यह खुलासा हुआ है कि एडिलेड में रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे, तब से इस बात को लेकर चर्चा गर्म है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में मयंक अग्रवाल के साथ भारत के लिए पारी की शुरुआत कौन करेगा?
हालांकि कई दावेदार इस जगह के लिए अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर चुके है, इनमे दो सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल का नाम फैंस और क्रिकेट पंडितो द्वारा बार-बार लिया जाता रहा है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच हुए दो अभ्यास मैच काफी संख्या में देखे गए। इन अभ्यास मैचों से फैंस को काफी उम्मीदें थी कि भारत को अपना दूसरा सलामी बल्लेबाज़ मिल जाएगा लेकिन पृथ्वी शॉ के प्रदर्शन से फैंस काफी नाराज़ दिखे और उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया।
पृथ्वी शॉ ने एक खराब शॉट खेल कर शनिवार को मात्र 3 रन पर अपनी विकेट गवां दी थी| उनके ऐसे प्रदर्शन के बाद फैंस ने उन्हें आड़े हाथो लेते हुए ट्विटर पर पाकर ट्रोल किया और उनपर काफी मेमे बनाये गए।
इससे पहले, दौरे के पहले अभ्यास मैच में दोनो ही युवा खिलाड़ी कुछ कमाल नहीं कर पाए और बिना खाता खोले ही आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। दूसरे मुक़ाबले की पहली पारी में शॉ ने 40 तो गिल ने 43 रनों की पारी खेली जिसमें गिल क्रीज़ पर शॉ की तुलना में संतुलित नज़र आये।