भारत के पूर्व बल्लेबाज़ मोहम्मद कैफ के अनुसार रविंद्र जड़ेजा को भारत के लिए पर्दापण किये हुए लगभग 11 साल बीत गए है लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण रहा है कि उनकी काबिलियत को कम आंका गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज के पहले मैच में रविंद्र जड़ेजा ने सूझबूझ दिखाते हुए 23 गेंदों में खेली गयी अपनी 44 रनों कि पारी कि बदौलत भारतीय टीम को 20 ओवरों में 161 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
आपको बता दें कि पिछले दो मैचों में रविंद्र जड़ेजा ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से भारतीय टीम को मैच बचाने में मदद की थी। जड़ेजा ने आखिरी वनडे मुक़ाबले में हार्दिक पांड्या 92 के साथ मिलकर अपने अर्धशतक के बदौलत भारतीय टीम को 302 रनों के लक्ष्य तक पहुंचाया। रविंद्र जड़ेजा ने अपना करियर बतौर गेंदबाज़ शुरू किया था लेकिन धीरे-धीरे इनकी बल्लेबाज़ी में सुधार हुआ और भारतीय टीम को कई मौको पर फायदा भी हुआ।
मुहम्मद कैफ ने ट्वीट कर कहा "लगातार दो मैचों के लिए रवींद्र जडेजा ने दिखाया कि वह सफेद गेंद वाले क्रिकेट में भारत के लिए इतने महत्वपूर्ण क्यों हैं क्योंकि वह टीम को बहुत जरूरी संतुलन प्रदान करते हैं। 11 साल के बाद भी उनको लगातार कमतर आंका जाता रहा हैं और उन्हें मिलने वाले सम्मान से भी ज्यादा के वह काबिल हैं। भारत उन्हें बहुत याद करेगा।”