IPL 2020 : केएल राहुल ने की विराट कोहली की बराबरी, बना डाला अनोखा रिकॉर्ड

केएल राहुल | PTI

आईपीएल 13 में किंग्स XI पंजाब के कप्तान केएल राहुल का बल्ला आग उगल रहा है, यह सीजन राहुल के लिए काफी शानदार रहा है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भले ही पंजाब को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन केएल राहुल ने इस मैच में एक शानदार रिकॉर्ड की बराबरी की है। 46 रनो की पारी खेलने वाले राहुल ने आईपीएल 13 में अपने 600 रन भी पूरे कर लिए। के एल राहुल ने अभी तक 13 मैचों में 641 रन बनाये है। राहुल अभी रनों की दौड़ में सबसे आगे है।

केएल राहुल ने आईपीएल के अपने करियर में दूसरी बार 600 रनों का आंकड़ा छुआ है। इस पहले 2018 में राहुल ने ये कारनामा किया था। राहुल से पहले केवल विराट कोहली ही अकेले भारतीय थे जिन्होंने 2013 और 2016 में दो बार 600 रनों से ज्यादा रन बनाये है| विराट के बाद केएल राहुल आइपीएल के दो सीजन में 600 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। 

केएल राहुल किंग्स XI पंजाब की तरफ से दो सीजन में 600 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। राहुल से पहले शॉन मार्श ने साल 2008 में ये कमाल किया था, लेकिन अब राहुल ने दो बार ऐसा करके मार्श को पीछे छोड़ दिया। 
 

 
 

By Akshit vedyan - 31 Oct, 2020

    Share Via