भारतीय टीम की स्पिन जोड़ी, यानी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल कई बार इस बात को फैंस के सामने कह चुके हैं कि उन्हें मिलने वाले विकेट का अधिकतर श्रेय विकेट के पीछे खड़े महेंद्र सिंह धोनी को ही जाता हैं। कुलदीप यादव ने एक बार फिर इसी बात को दोहराते हुए बताया कि महेंद्र सिंह धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें एक बेहतर गेंदबाज बनाने में काफी मदद की हैं।
कुलदीप यादव ने बताया कि धोनी के कारण उन्हें कभी अपने कोच की कमी महसूस नहीं हुई क्योंकि स्पिन के मामले दोनों की सोच काफी मिलती हैं। "धोनी मुझे हमेशा बताते हैं कि गेंद को स्पिन करवाना हैं फ्लैट नहीं। मेरे कोच भी हमेशा ऐसा ही कहा करते थे, इसलिए धोनी के होते हुए कभी मुझे उनकी याद नहीं आई," कुलदीप यादव ने कहा।
कुलदीप से इस दौरान यह भी पूछा गया कि वह किन बल्लेबाजों को सुपर ओवर में गेंदबाजी करवाना पसंद नहीं करेंगे, जिस पर कुलदीप ने कहा, "मैं सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर को सुपर ओवर नहीं करवाना चाहता क्योंकी वह स्पिंन के खिलाफ अच्छे बल्लेबाज हैं।"
कुलदीप ने इस दौरान यह भी बताया कि उन्हें धोनी से काफी डर लगता हैं क्योंकि वे जब भी उनकी बात नहीं मानते तो धोनी उन्हें काफी डांटते हैं। ऐसा नजारा कई बार लाइव मैच में भी देखा जा चुका हैं जब हमेशा शांत रहने वाले धोनी कई बार कुलदीप पर गुस्सा करते नजर आते हैं।