भारत के साथ टेस्ट सीरीज के जरिये क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बनाई COVID-19 से हुए नुकसान की भरपाई की योजना

भारतीय टीम इस वर्ष के अंत में ऑस्ट्रेलिया के साथ चार मैचों की एक टेस्ट सीरीज खेलने वाली थी लेकिन अब इसे 5 मैचों की करवाने पर योजना चल रही हैं।

टिम पैन के साथ विराट कोहली | Getty

कोरोना वायरस के चलते सबसे ज्यादा नुकसान झेलने वाले देशों में ऑस्ट्रेलिया का नाम भी जुड़ा हैं और इसी का असर देश के क्रिकेट बोर्ड पर भी पड़ा। हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अब भारत के जरिये अपने नुकसान की भरपाई करने की योजना बना रहा हैं।

भारतीय टीम इस वर्ष के अंत में ऑस्ट्रेलिया के साथ चार मैचों की एक टेस्ट सीरीज खेलने वाली थी लेकिन अब इसे 5 मैचों की करवाने पर योजना चल रही हैं। भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा अक्टूबर में टी-20 त्रिकोणीय श्रृंखला के साथ शुरू होने वाला था जिसके बाद उन्हें दिसंबर-जनवरी में चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी थी। इसी दौरान नवम्बर में टी-20 विश्वकप का आयोजन भी होने वाला हैं।

हालांकि ऑस्ट्रेलिया में इस समय मौजदा हालातों को देखते हुए सरकार ने 6 महीने का ट्रेवल बैन लगा रखा हैं, जिसके चलते टी-20 विश्वकप के आयोजन पर भी सवाल उठ रहे हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ केविन रॉबर्ट्स ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि उन्हें लाखों डॉलर का नुकसान हुआ हैं और इसकी भरपाई के लिए वह तमाम विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।

"हमारे पास अभी काफी समय हैं। भारत के साथ सीरीज के दौरान अन्य विकल्पों पर भी ध्यान दिया जा रहा हैं। इस समय किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। बिना दर्शकों के क्रिकेट मैचों से भले ही आर्थिक फायदा नहीं होगा लेकिन यह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सत्र के लिए जरुरी हैं। प्रसरण से मिलने वाला राजस्व आईसीसी के साथ ही सभी के लिए महत्वपूर्ण हैं," केविन ने कहा।

 
 

By Raj Kumar - 22 Apr, 2020

    Share Via