दिल्ली की रणजी टीम में मौका न मिलने पर रात भर रोए थे विराट कोहली, कोच से पूछा था ये एक सवाल

विराट कोहली ने 2008 में भारत को अंडर-19 विश्वकप का विजेता बनाया था और इसी वर्ष उन्हें भारतीय टीम में डेब्यू करना का मौका मिल गया था।

विराट कोहली | Getty

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भले ही आज दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं लेकिन हर खिलाड़ी की तरह उनके जीवन में भी एक समय ऐसा आया था जब चयनकर्ता उन्हें देखकर ही नजरअंदाज कर देते थे। टीम में मौका न मिलने के कारण उन्हें रातों में नींद नहीं आती थी और वह अपने कोच से बस एक ही सवाल पूछा करते थे कि मेरा चयन क्यों नहीं हुआ।

विराट कोहली ने 2008 में भारत को अंडर-19 विश्वकप का विजेता बनाया था और इसी वर्ष उन्हें भारतीय टीम में डेब्यू करना का मौका मिल गया था। लेकिन हैरानी की बात यह थी कि उन्हें अपने शुरूआती दिनों में काफी समय तक दिल्ली की रणजी टीम में मौका नहीं दिया गया था।

विराट कोहली ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि, "जब शुरुआत में मेरा दिल्ली की टीम में चयन नहीं हो रहा था, तब मैं पूरी रात रोता था और अपने कोच से पूछता था कि मेरा चयन क्यों नहीं हो रहा हैं।"

विराट फिलहाल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माने जाते हैं और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके नाम 118 मैचों में 53.91 के औसत से 9,489 रन दर्ज हैं।

विराट कोहली फिलहाल कोरोना वायरस के चलते देशभर में हुए लॉकडाउन के कारण अपने गुड़गांव वाले घर पर ही अपना अधिकतर समय बिता रहे हैं और सोशल मीडिया के जरिये लोगों के बीच कोरोना को लेकर जागरूकता फैला रहे हैं।

 
 

By Raj Kumar - 22 Apr, 2020

    Share Via