मेरे लिए खेल के दिनों में ज्यादा मुश्किल होता लॉकडाउन : युवराज सिंह

भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन 15 अप्रैल को समाप्त होने वाला था, लेकिन इसे 3 मई तक बढ़ा दिया गया है।

युवराज सिंह | Getty

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह देश की जनता से वर्तमान लॉकडाउन समाप्त होने तक धैर्य रखने की अपील की है। भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन 15 अप्रैल को समाप्त होने वाला था, लेकिन इसे 3 मई तक बढ़ा दिया गया है।

युवराज सिंह भी अन्य खिलाड़ियों की तरह इस समय अपने घर पर ही हैं। हाल ही में इंडिया टुडे के साथ एक विशेष इंटरव्यू में युवराज सिंह में बताया की वर्तमान परिस्थितियां खिलाड़ियों के लिए अच्छी नहीं हैं, क्योंकि उन्हें ज्यादा समय तक घर में बैठने की आदत नहीं होती, लेकिन इसके साथ ही उन्हें अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिल रहा है जो अच्छा है।

"आप और मैं लकी हैं कि हमारे पास 3-4 कमरे हैं। यहां कई लोग ऐसे ही जिनका परिवार बड़ा हैं लेकिन उन्हें एक ही कमरे में रहना पड़ता हैं, जो काफी परेशान करने वाला हैं। लेकिन लोगो को तीन मई तक धैर्य रखना होगा। मैंने एक रूटीन बनाया हैं जो मुझे लॉकडाउन में रहने में मदद कर रहा हैं," युवराज सिंह ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा।

"खिलाड़ियों को इससे पहले घर पर इतने समय तक रुकने का मौका नहीं मिलता था लेकिन यह भी सच हैं कि उन्हें इतने समय तक घर पर रहने की आदत नहीं हैं। हमें साल में 10-11 महीने क्रिकेट खेलना पड़ता हैं और बाकी समय यात्रा करने में निकल जाता हैं।"

"लेकिन शुक्र हैं की मैं अब संन्यास ले चूका हूँ। अगर यह लॉकडाउन मेरे युवा दिनों में होता तो यह मेरे लिए काफी मुश्किल होता क्योंकि मुझे बाहर खेलने की बहुत ज्यादा आदत थी," युवराज सिंह ने कहा।

 
 

By Raj Kumar - 20 Apr, 2020

    Share Via