माइकल होल्डिंग ने पीढ़ियों से चुने दुनिया के 4 सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज, वर्तमान के इस खिलाड़ी को किया शामिल

होल्डिंग ने खुद भी 60 टेस्ट और 102 वनडे मुकाबले खेले हैं, जहां उन्होंने क्रमशः 249 और 142 विकेट हासिल किये हैं।

डेल स्टेन | Getty

वेस्टइंडीज टीम का 70 के दशक में महत्वपूर्ण हिस्सा रहे पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने दुनिया के 4 सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों का चुनाव किया हैं। होल्डिंग ने खुद भी 60 टेस्ट और 102 वनडे मुकाबले खेले हैं, जहां उन्होंने क्रमशः 249 और 142 विकेट हासिल किये हैं। होल्डिंग ने इन सभी खिलाड़ियों का चुनाव पीढ़ियों के आधार पर किया हैं।

होल्डिंग ने इस पीढ़ी के तेज गेंदबाजों में डेल स्टेन को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के तौर पर चुना हैं, हालांकि स्टेन ने 2019 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। स्टेन ने 2004 में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था और इसके बाद से वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक बनकर उभरे। स्टेन ने अपने पूरे टेस्ट करियर में 93 मुकाबले खेले, जहां उन्होंने 439 विकेट हासिल किये।

होल्डिंग के अनुसार डेल स्टेन के प्रभाव को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता हैं। वह इस युग के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं, जिन्हें हर कोई देखना पसंद करता हैं।

माइकल होल्डिंग ने स्टेन के अलावा मैल्कम मार्शल, एंडी रोबर्ट्स और डेनिस लिली को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों के रूप में चुना। होल्डिंग ने लिली के बारे में बात करते हुए कहा कि वह एक महान गेंदबाज थे जिन्होंने अपनी पीठ में लगी चोट के बाद भी अपना एक्शन बदलकर क्रिकेट में वापसी की थी।

एंडी रोबर्ट्स के बारे में बात करते हुए होल्डिंग ने बताया कि वह लम्बे समय तक उनके रूममेट रहे हैं, और आश्चर्यजनक रूप से उन्हें क्रिकेट के बारे में बाकी अन्य लोगों से कहीं ज्यादा पता था।

 

 
 

By Raj Kumar - 17 Apr, 2020

    Share Via