पिछला कुछ समय कोरोना वायरस महामारी के चलते लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण रहा हैं, और अब पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दो पड़ोसी देश भारत और पाकिस्तान को साथ आकर एक-दूसरे की मदद की बात कही हैं।
"अगर भारत हमारे लिए 10,000 वेंटीलेटर बनाता हैं, पाकिस्तान इस कार्य को हमेशा के लिए याद रखेगा। लेकिन हम सिर्फ प्रस्ताव रख सकते हैं, बाकी सब (निर्णय) अधिकारियों पर हैं," अख्तर ने पीटीआई से बात करते हुए कहा।
भारत और पाकिस्तान के बीच राजनैतिक कारणों के चलते पिछले कई वर्षों से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई हैं। अख्तर ने सुझाव दिया हैं कि दोनों देशों के बीच तीन मैचों की एक वनडे सीरीज करवाई जाए जिससे COVID-19 का सामना करने के लिए फंड एकत्रित किया जा सके।
"इस मुश्किल समय में, मैं एक तीन मैचों की सीरीज का प्रस्ताव रखता हैं जिसमे पहली बार इसके नतीजों को लेकर किसी भी देश के लिए परेशान नहीं होंगे," अख्तर ने कहा।
"अगर विराट (कोहली) एक शतक बनाते हैं तो हम खुश होंगे, अगर बाबर आजम एक शतक बनाते हैं तो आप लोग खुश होंगे। दोनों टीमें ही विजेता होंगी, फिर चाहे मैदान पर कुछ भी हो।"
"आपको इन मैचों से बहुत ज्यादा व्यूअरशिप मिलेगी। पहली बार दोनों देश एक-दूसरे के लिए खेलेंगे। इसके जरिये जो भी फंड इकठ्ठा होगा वह भारत और पाकिस्तान की सरकार को बराबर रूप से बांटा जा सकता हैं ताकि इस महामारी का सामना किया जा सके," 44 वर्षीय अख्तर ने आगे कहा।
"पूरी दुनिया इसे देखेगी और इस महामारी का सामना करने के लिए इससे काफी पैसा इकठ्ठा किया जा सकता हैं। इस मुश्किल समय में दोनों देशों को आगे आना होगा," अख्तर ने कहा।