भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा मंगलवार को एक बार फिर अपने इन्स्टाग्राम पर लाइव आये और पीटरसन व बुमराह के बाद इस बार उनके साथ युवराज सिंह थे, जिनका उन्होंने इंटरव्यू लिया।
रोहित शर्मा ने इस दौरान खुलासा किया कि वह ज्यादातर 5-6 युवा खिलाड़ियों के साथ बातें करता हैं लेकिन वह ऋषभ पंत के साथ सबसे ज्यादा बातें करते हैं। रोहित शर्मा ने इस दौरान पिछले कुछ समय में मीडिया द्वारा ऋषभ पंत को लेकर कही गई बातों पर नाराजगी जताई।
"मैं ऋषभ पंत के साथ ज्यादा बातें करता हूँ, वह 20-21 साल का हैं, और उसके प्रदर्शन का उस पर इतना ज्यादा दबाव बनाया जा रहा हैं कि वह दबाव में आ गया हैं। मीडिया को लगता हैं कि यह उनका काम हैं लेकिन उन्हें थोड़ा समझदार बनना होगा और कुछ भी लिखने से पहले सोचना होगा क्योंकि यह एक बड़ी भूमिका निभाता हैं," रोहित शर्मा ने कहा।
32 वर्षीय रोहित ने बताया कि वह युवाओं के साथ समय बिताते हैं और उन्हें बताते हैं कि यह आलोचनाएं और दबाव उनके जीवन का हिस्सा हैं, जब तक की वह क्रिकेट खेल रहे हैं।
रोहित शर्मा ने इस दौरान भारतीय क्रिकेट फैंस से भी आग्रह किया कि वह युवाओं पर इतना दबाव न बनाएं कि उनका आत्मविश्वास ही टूट जाए। रोहित ने फैंस से उनके पसंदीदा क्रिकेटरों को लेकर कुछ धैर्य रखने की भी बात कही।
रोहित ने बताया कि लोग बस सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर देते हैं लेकिन वो यह नहीं सोचते की वह खिलाड़ी भी अपनी पूरी कोशिश कर रहा हैं। रोहित ने कहा कि आने वाले समय में उन्हें काफी ज्यादा सकारात्मकता की जरुरत हैं तो फैंस उनके पीछे खड़े होकर उनका समर्थन करे ताकि एक सकारात्मक वातावरण बनाया जा सके।
"आप लोग कहते हैं कि उस खिलाड़ी को बाहर कर दो क्योंकि वह प्रदर्शन नहीं कर रहा हैं लेकिन समझने की कोशिश कीजिये कि यहां एक विपक्षी भी हैं जो मैच को जीतने की कोशिश कर रहा हैं। इस तरह के निर्णय अधिकारी लेंगे, आप बस क्रिकेट के खेल का लुत्फ़ उठाइये। हम हारते हैं लेकिन हम उससे कहीं ज्यादा जीत रहे हैं," रोहित ने लोगों को समझाते हुए कहा।