भारत में खतरनाक कोरोना वायरस का असर बढ़ता जा रहा हैं, जिसके कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिनों का लॉकडाउन कर दिया हैं और सभी बड़े सेलिब्रिटीज लोगों को जागरूक करने कि कोशिश कर रहे हैं।
लॉकडाउन घोषित होने के कारण इस समय भारतीय क्रिकेटरों को भी घर में ही रहने के लिए कहा गया हैं और घर में रहते हुए अधिकतर क्रिकेटर अपना समय सोशल मीडिया पर अपने फैंस से बात करते हुए बिता रहे हैं और उन्हें मनोरंजित रखने की कोशिश कर रहे हैं।
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी कुछ इसी तरह अपना समय बिता रहे है। हाल ही में एक फैन ने ट्विटर पर उनसे महेंद्र सिंह धोनी के बारे में अपने विचार पूछे, जिसका जवाब देते हुए अय्यर ने धोनी को सच्चा लीडर बताया। "कूल, शांत, स्थिर और एक सच्चे लीडर," अय्यर ने जवाब देते हुए लिखा।
बता दें की महेंद्र सिंह धोनी ने विश्वकप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद से ही कोई भी मैच नहीं खेला हैं। हालांकि धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करते नजर आने वाले थे और इसके लिए उन्होंने अपनी ट्रेनिंग भी शुरू कर दी थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया।