ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत से भारत को न्यूजीलैंड दौरे पर जरुरी आत्मविश्वास मिलेगा : वीवीएस लक्ष्मण

भारतीय टीम का न्यूजीलैंड दौरे पर पहला मुकाबला 24 जनवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीत के बाद भारतीय टीम | AP

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की सीरीज जीत को सराहा और बताया की इस जीत से भारतीय क्रिकेटरों को न्यूजीलैंड दौरे के लिए महत्वपूर्ण आत्मविश्वास प्राप्त होगा।

"चैंपियन टीमें मुसीबत को अवसर में बदल देती हैं। ऐसा ही कुछ भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वापसी करके रविवार को तीसरा वनडे जीतने के बाद किया। मुंबई में हार के बाद, भारत के पास एक मजबूत टीम के खिलाफ फिर से गलत कदम उठाने की गुंजाईश नहीं थी, जिसके बाद हर खिलाड़ी के योगदान की बदौलत उन्होंने यह घरेलु जीत दर्ज की। इससे उन्हें न्यूजीलैंड के लम्बे दौरे पर एक आत्मविश्वास मिलेगा। वहां टाइम जोन थोडा अलग हैं और परिस्थितियां भी, पर ऐसा कुछ भी नहीं हैं जिसका सामना यह भारतीय टीम स्वाभिमान के साथ न कर सके," वीवीएस ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को अपने एक लेख में लिखा।

भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान कंधे में लगी छोटी की वजह से इस पूरे दौरे से बाहर हो गए हैं।

"भारत की शिखर धवन की चोट से झटका लगा हैं, लेकिन उनके पासा इस समस्या से निपटने का आसन रास्ता हैं। भारत के पास एकदिवसीय क्रिकेट के दो सबसे शानदार खिलाड़ी हैं, और रोहित शर्मा व विराट कोहली को इस तरह एक साथ खेलते देखना एक ट्रीट जैसा हैं। ऑस्ट्रेलिया को लगा होगा की गेंदबाजी उनकी ताकत हैं, लेकिन हेजलवुड को छोड़कर उनके सभी तेज गेंदबाज प्रभाव नहीं छोड़ सके। विराट कोहली और रोहित शर्मा अपनी बड़ी साझेदारी का महत्त्व जानते हैं, और ऐसा ही अनुभव वह युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भी दे रहे हैं," लक्ष्मण ने आगे लिखा।

 
 

By Raj Kumar - 22 Jan, 2020

    Share Via