Ashes 2019 : मास्टर ब्लास्टर ने बताया क्या बनाता है स्टीव स्मिथ को दूसरों से अलग

स्टीव स्मिथ । Getty

मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे एशेज टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने दोहरा शतक लगाकर टेस्ट क्रिकेट में कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। स्मिथ ने 319 गेंदों में 24 चौके और 2 छक्कों की मदद से 211 रन की पारी खेली। ये उनके टेस्ट करियर का तीसरा दोहरा शतक है।

स्मिथ मौजूदा एशेज सीरीज में 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं। स्मिथ के इस शानदार प्रदर्शन की भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी जमकर प्रशंसा की है। सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर स्मिथ की तारीफ करते हुए लिखा, "जटिल तकनीक लेकिन ऑर्गेनाइज्ड माइंडसेट, यही चीज स्मिथ को सबसे अलग बनाती हैं। शानदार वापसी।"

गौरतलब है कि एशेज 2019 में स्टीव स्मिथ कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान वह टेस्ट क्रिकेट के कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। स्मिथ सबसे तेज 26 शतक लगाने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं।

स्मिथ ने महज 121 पारियों में 26 शतक लगाए हैं। वहीं, भारत के सचिन तेंदुलकर को 26 टेस्ट शतक लगाने के लिए 136 पारी खेलनी पड़ी थी। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रेडमैन टॉप पर है जिन्होंने महज 69 पारियों में ये कारनामा किया था।

 
 

By Akshit vedyan - 06 Sep, 2019

    Share Via