
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और अंतिम टी-20 बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया जिसे भारतीय टीम ने 67 रनों से अपने नाम कर लिया। इस मैच में भारतीय टीम के सभी बल्लेबाजों ने तूफानी पारियां खेली और भारतीय टीम को एक विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को विराट कोहली ने अपने स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा था, क्योकि इससे पहले रोहित और राहुल मिलकर टीम को एक अच्छी शुरुआत दे चुके थे। ऐसे में टीम को उम्मीद थी की ऋषभ पंत इस स्थिति में अच्छी बल्लेबाजी कर सकेंगे लेकिन वो वहां भी कायरन पोलार्ड की गेंद पर डक आउट हो गए, जिसके चलते फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर अपनी भड़ास निकाली।
मैच की बात करे तो यहाँ पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 240/3 का विशाल स्कोर बनाया था। मैच में रोहित शर्मा (71), केएल राहुल (91) और कप्तान विराट कोहली (70) ने तूफानी अर्द्धशतकीय पारियां खेली है। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में सिर्फ 173/8 का स्कोर ही बना सकी और भारतीय टीम ने ये मैच 67 रनों से अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही ये सीरीज भी भारत ने 2-1 से अपने नाम कर ली।
