
विश्वकप 2019 में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करने के साथ ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली| भारत इस समय पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है और अपना अंतिम मुकाबला कल श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी| बांग्लादेश के खिलाफ हुए इसी मैच के दौरान कैमरा पर नजर आई भारतीय टीम की 87 वर्षीय फैन चारुलता पटेल कुछ ही समय में वायरल हो गयी है|
बर्मिंघम में खेले गए इस मुकाबले के बाद चारुलता पटेल के जज्बे और टीम के लिए उनके समर्थन को देखते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद उनसे मुलाकात की और काफी लम्बे समय तक उनसे बात की| चारुलता पटेल भी उनसे मिलने के बाद काफी खुश नजर आये और उन्हें आशीर्वाद दिया|
अब चारुलता पटेल के लिए एक और खुशखबरी आई है और उन्हें पेप्सिको के एक विज्ञापन के लिए चुना गया है| विश्वकप 2019 की पॉपुलैरिटी को देखते हुए पेप्सिको ने एक हैशटैग #HarGhoontMeinSwagHai की मदद से विज्ञापनों की एक सीरीज चलाई थी और अब पेप्सिको चारुलता पटेल को भी इसी का हिस्सा बनना चाहते है|
पेप्सिको के प्रवक्ता ने इसे लेकर कहा की "खेल के प्रति उनका जुनून दिखाता है की जीवन के अद्भुद लम्हों को जीने में उम्र कभी बाधा नहीं होगी|"
