रोहित शर्मा को पत्नी और बेटी के साथ घूमना है पसंद, लॉकडाउन में कर रहे है सबसे ज्यादा मिस

रोहित शर्मा ने इन्स्टाग्राम पर पत्नी और बेटी के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए बताया कि वह उन्हें उन दोनों के साथ यात्रा करने की इच्छा सता रही हैं।

By Raj Kumar - 21 Apr, 2020

खतरनाक कोरोना वायरस के चलते देशभर में लगे लोकडाउन के चलते इस समय भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी अपना समय घर में ही बिता रहे हैं। यह पहला मौका है जब भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी एक साथ इतने लम्बे समय तक घर पर रहे हो।

अधिकतर  खिलाड़ी इस समय सोशल मीडिया पर फैंस से बाते करके अपना समय व्यतीत कर रहे हैं और भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा भी ऐसे ही खिलाड़ियों में शामिल हैं। लेकिन इसी बीच रोहित शर्मा को एक और चीज की इच्छा सता रही हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने इन्स्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिये दी।

रोहित शर्मा ने इन्स्टाग्राम पर पत्नी और बेटी के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए बताया कि वह उन्हें उन दोनों के साथ यात्रा करने की इच्छा सता रही हैं। "दोनों के साथ ट्रेवलिंग को मिस कर रहा हूं," रोहित ने फोटो के कैप्शन में लिखा।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Missing travelling with these two #MajorMissing

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45) on

रोहित शर्मा ने कुछ दिनों पहले ही देशभर में कोरोना वायरस के चलते प्रभावित हुए लोगों और जानवरों की मदद के लिए 80 लाख रुपए दान किये थे। कोरोना के चलते आईपीएल को भी अगली जानकारी तक के लिए स्थगित कर दिया गया है जो 29 मई से शुरू होने वाला था।

By Raj Kumar - 21 Apr, 2020

TAGS