आईपीएल 13 अपने अंतिम चरण में पहुँच चूका है| अब कौन सी टीम प्लेऑफ में जगह बनाएगी इसके लिए टीमों के बीच जंग जारी है| हालांकि मुंबई इंडियंस 16 अंको के साथ प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गयी है| वहीं बैंगलोर और दिल्ली की टीमें 14-14 अंको के साथ प्लेऑफ में पहुंचने के करीब खड़े हैं, इन दोनों टीमों को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए १-१ जीत की जरूरत है| चौथे स्थान के लिए लड़ाई अब रौचक हो गयी है|
किंग्स XI पंजाब
पंजाब की टीम ने अभी तक खेले गए अपने 12 मैचों में 6 में जीत और 6 में हार का सामना किया है और 12 अंको के साथ चौथे स्थान पर बरकरार है| पंजाब का अगला मुक़ाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ है और प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए के लिए पंजाब को ये मैच हर हाल में जीतना होगा| वहीं पंजाब का अगला मुक़ाबला चेन्नई से है जो टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और अगर पंजाब उनके खिलाफ अपना आखिरी लीग मुक़ाबला जीत लेता है तो 16 अंको के साथ टीम सीधा प्लेऑफ जगह बना सकती है| अगर पंजाब वह मुक़ाबला हार जाता है तो फिर उन्हें दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा|
कोलकाता नाइटराइडर्स
केकेआर का प्लेऑफ में जाने की उम्मीद अब केवल उसके प्रदर्शन पर निर्भर नहीं है बल्कि कोलकाता को अब दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर ज्यादा ध्यान देना होगा| 13 मैचों में 7 हार और 6 जीत के साथ 12 अंक अर्जित कर कोलकाता अभी 5वें स्थान पर है| इस तरह KKR को लीग में आगे जाना है तो उसे अपने अगले और आखिरी लीग स्टेज मैच में राजस्थान को हर हाल में हराना होगा। जबकि पंजाब के दोनों मैचों में हार की दुआ के साथ-साथ हैदराबाद की 2 में से एक हार कोलकाता के प्लेऑफ का रास्ता खोल सकती है।
सनराइज़र्स हैदराबाद
हैदराबाद की टीम ने अभी तक 12 मैचों में 7 हार और 5 जीत हासिल की है| 10 पॉइंट्स के साथ टीम अभी पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है लेकिन हैदराबाद का नेट रन रेट पॉजिटिव है जो टीम को प्लेऑफ में आगे पहुंचने में मदद करेगा| हालांकि टीम को लीग में आगे जाने के लिए अपने बाकी दोनों मैचों में जीत हासिल करना जरुरी होगा। इसके बाद उसे बाकी के दोनों मैचों में किंग्स इलेवन पंजाब की हार की दुआ भी करनी होगी। हैदराबाद के लिए एक हार भी टर्नामेंट में उसका सफर खत्म करने के लिए काफी होगी।
राजस्थान रॉयल्स
IPL 2020 के पाइंट टेबल में 12 मैचों में 5 जीत और 7 हार के साथ राजस्थान रॉयल्स 7वें स्थान पर है। राजस्थान के 10 अंक हैं और उसके लिए प्लेऑफ में जाना थोड़ा मुश्किल होगा। उसे अपने बाकी बचे दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने के अलावा पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की हार पर भी काफी हद तक निर्भर रहना होगा।