टेस्ट क्रिकेट को संयम का खेल माना जाता हैं और टी-20 में हर गेंद पर छक्का मारने की क्षमता रखने वाले खिलाड़ी भी यहां अपना विकेट बचाकर धीमा खेलने पर विश्वास रखते हैं। इस प्रारूप में खिलाड़ी गेंद को उठाकर खेलने पर विश्वास नहीं करते और चौके या सिंगल लेकर ही रन बनाना पसंद करते हैं। लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे हैं जिनके खेल का अंदाज इसके प्रारूप को देखकर नहीं बदलता और कुछ ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत ही छक्के के साथ की हैं। आज यहां हम ऐसे ही टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में जानने वाले हैं जिन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत छक्के के साथ की हैं।
5. सुनील अम्ब्रिस
वेस्टइंडीज के युवा बल्लेबाज सुनील अम्ब्रिस ने 2017 में टेस्ट टीम में अपना डेब्यू किया था, लेकिन अम्ब्रिस यहाँ हिट विकेट होकर गोल्डन डक के साथ आउट हुए। हालांकि दूसरी पारी में अम्ब्रिस ने ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर छक्का लगाते हुए अपने टेस्ट करियर का खाता खोला। बोल्ट को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शुमार किया जाता हैं और टेस्ट में उनकी गेंद पर छक्का लगाना इतना आसान नहीं लेकिन अम्ब्रिस ने अपना खाता छक्के के साथ खोलकर इस सूची में अपना नाम दर्ज करवा लिया।
4. कमरूल इस्लाम
बांग्लादेश के लिए अब तक सिर्फ 7 टेस्ट खेलने वाले कमरुल इस्लाम को पहले दो मैचों में तो बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला था। जब उन्हें मौका मिला तो यहां भी वह संघर्ष करते नजर आये और 19 गेंदों तक कोई रन नहीं बना सके, लेकिन जब एक बार उन्होंने रन बनाने की शुरुआत की तो गेंदबाजों को परेशान कर दिया। कमरुल इस्लाम ने टेस्ट करियर में अपना खाता मोईन अली की गेंद पर छक्का मारने के साथ खोला था।
3. धनंजय डी सिल्वा
श्रीलंका के लिए 2016 में पल्लेकेले टेस्ट में डेब्यू करने वाले धनंजय डी सिल्वा को इस मैच में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था जिसके कारण डी सिल्वा ने शुरू में थोड़ा संयम दिखाया और चार गेंदों तक कोई रन नहीं बनाया लेकिन फिर पांचवी गेंद पर छक्का मारकर उन्होंने टेस्ट करियर का अपना खाता खोला।
2. डेल रिचर्ड्स
जब 2009 में बांग्लादेश के साथ घरेलु टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज की मुख्य टीम ने बहिष्कार किया तो डेल रिचर्ड्स को इस टीम में मौका मिला। डेल रिचर्ड्स का नाम इस सुची में दूसरे स्थान पर इसलिए हैं क्योंकी इस समय टीम के मुख्य खिलाड़ी उनके साथ नहीं थे। डेल रिचर्ड्स ने अपने टेस्ट करियर का खाता मशरफे मोर्तजा की गेंद पर छक्का लगाकर शुरू किया था।
1. ऋषभ पंत
युवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ की बल्लेबाजी का अंदाज सभी प्रारूपों में लगभग समान रहता हैं। पंत को इंग्लैंड दौरे पर नॉटिंघम टेस्ट के दौरान भारतीय टीम में डेब्यू करने का मौका मिला था और पंत ने अपनी पारी की दूसरी ही गेंद पर छक्का लगते हुए अपने टेस्ट करियर का खाता खोला था। इस समय इंग्लैंड की तरफ से आदिल रशीद गेंदबाजी कर रहे थे और उन्हें भी ऐसे शॉट की कतई उम्मीद नहीं थी।