AUS v IND 2020-21 : भारत के स्कोरकार्ड को वीरेंदर सहवाग ने बताया 'OTP', ट्विटर पर किया पोस्ट

वीरेंदर सहवाग| PTI

भारतीय टीम को एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। तीसरे दिन दूसरी पारी में 9/1 से आगे खेलने मैदान पर उत्तरी भारतीय टीम 100 रन तो दूर 50 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू पायी और महज़ 27 रन और जोड़कर पूरी टीम पवेलियन लौट गयी। 

इसके बाद भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग ने ट्विटर पर भारतीय टीम के इस शर्मनाक प्रदर्शन पर टीम को ट्रोल करते हुए एक ट्वीट कर दिया। जिसमे उन्होंने भारतीय बल्लेबाज़ों द्वारा बनाये गए रनों को एक OTP करार दिया और उसे कभी याद न रहने वाला OTP बताया। उन्होंने ट्वीट किया "भूल जाने के लिए OTP है 4920408404।" 

आपको बता दें कि भारत के लिए ये स्कोर किसी शर्मनाक रिकॉर्ड से कम नहीं है, क्योंकि भारत ने अपना ही शर्मनाक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले कभी भी भारतीय पारी 40 रन से पहले टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में नहीं सिमटी थी। 1974 में भारतीय टीम 42 रन पर ढेर हुई थी।

 
 

By Akshit vedyan - 19 Dec, 2020

    Share Via