भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीमित ओवर मुक़ाबले अब क्यों नहीं रहे मजेदार? अजीत आगरकर ने किया खुलासा

विराट कोहली और टिम पैन | Twitter

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसम्बर से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। भारतीय टीम के इस ऑस्ट्रेलिया दौरे का अनुभव अभी तक काफी खट्टा-मीठा रहा है। दौरे पर अभी तक दोनों ही टीमों के बीच टक्कर के मुक़ाबले देखने को मिले हैं।  वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मात दी तो टी-20 सीरीज पर भारतीय टीम का कब्ज़ा रहा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हमेशा से कड़ी प्रतिस्पर्धा रही है लेकिन इस बार यह प्रचंड प्रतिस्पर्धा दोस्ताना प्रतिस्पर्धा में बदली नज़र आयी। 

हाल ही में एक वनडे मुक़ाबले में एरोन फिंच को पेट पर एक गेंद लगने के बाद यूजुवेंद्र चहल और के एल राहुल उनके पास पहुंचे और तीनों ने वहां हसीं-मजाक की जो अक्सर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले मुक़ाबलों में देखने को नहीं मिलता। इसके कई कारण हो सकते है लेकिन अहम कारण सभी खिलाड़ियों का आईपीएल में साथ खेलना भी है।

भारत के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ अजीत आगरकर को इस बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली सीरीज में प्रतिस्पर्धा की कमी नज़र आयी हालांकि उनको उम्मीद है कि बदलाव होगा और भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को बचाने में कामयाब होगी। 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जारी सीरीज़ का इतना दोस्ताना अंदाज़ में खेले जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर आगरकर ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर कहा "यह ऐसा लगता है, आईपीएल ने टीमों के बीच की परिस्थितियों को बदल दिया है। सफ़ेद गेंद क्रिकेट को देखना ग्लेन मैक्ग्राथ के लिए थोड़ा मुश्किल रहा। मैं उनके खिलाफ एक सीरीज़ खेला हूं हालांकि मुझे याद नहीं वह स्लेजिंग भी करते थे, लेकिन हमेशा कुछ न कुछ जरूर होता था, उनका बात करने का तरीका अलग होता था, बहुत कुछ बोलने की जरूरत नहीं है और उस प्रकार की प्रतिस्पर्धा अभी भी हो सकती है।" 

 
 

By Akshit vedyan - 14 Dec, 2020

    Share Via