मैंने अपने परिवार और बच्चों को शर्मिंदा किया लेकिन मैं खुद को बदल नहीं सकता : शेन वार्न

वह विचलित हो जाते थे जब मीडिया उनके बारे में अक्सर झूठी खबरें छापता था।

 शेन वार्न | Twitter

ऑस्ट्रलियाई स्पिन गेंदबाज़ शेन वार्न का करियर जितना शानदार रहा उतना ही वह विवादों से घिरे रहे। इस महान गेंदबाज़ का मानना है कि उनकी कुछ गलतियों के कारण उनके परिवार को भी ख़फ़ी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर शेन वार्न अपने करियर के दौरान बैन भी झेल चुके है।

उन्होंने कहा कि 1993 में शताब्दी की गेंद डालने के बाद मिली सफलता ने उनके जीवन पर काफी असर डाला। उस गेंद पर उन्होंने माइक गेटिंग को बोल्ड किया था।  

वार्न ने बताया, "मैं उस समय सिर्फ 23 साल का था। मुझे याद है कि लंदन में विंडमिल पब में जाता था। मैं मर्व ह्यूज के साथ जाता था और बाहर आने के बाद 25 से 30 फोटोग्राफर तस्वीरें लेने के लिए खड़े रहते थे। मेरे बारे में हर बात छप जाती थी।"

उन्होंने फॉक्स क्रिकेट पर एक कार्यक्रम में कहा कि वह विचलित हो जाते थे जब मीडिया उनके बारे में अक्सर झूठी खबरें छापता था।  वॉर्न ने कहा, "मैं अपने सारे फैसले पर फख्र नहीं करता। मैंने कई गलत फैसले लिए लेकिन खुद के प्रति ईमानदार रहा। मैंने अपने परिवार और बच्चों को शर्मिंदा किया लेकिन मैं खुद को बदल नहीं सकता। मैंने गलतियां की लेकिन कई अच्छी बातें भी की। कई बार लोग सिर्फ गलतियां देखते हैं क्योंकि उससे सुर्खियां बनती हैं।"

 
 

By Akshit vedyan - 15 May, 2020

    Share Via