हर्शल गिब्स दुनिया के धाकड़ बल्लेबाज़ों में से एक थे जिनके सामने आने से गेंदबाज़ डरते थे| अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के चलते गिब्स ने दक्षिण अफ्रीका को कई मैच भी जिताये है| जितना हर्शल गिब्स अपनी बल्लेबाज़ी को लेकर चर्चित थे उतना ही वह मैदान के बाहर अपने कारनामों की वजह से विवादों में रहते थे| आज ही के दिन यानि 11 मई के दिन उनसे जुड़े एक ऐसे विवाद को हम याद कर रहे है जो शायद आप बतौर क्रिकेट फैन अभी भी नहीं भूले होंगे|
आज ही के दिन साल 2001 में गिब्स और टीम के चार साथी खिलाड़ियों को गांजा फूंकने के आरोप में दंडित किया गया था। उनके साथ टीम के फिजियोथेरेपिस्ट क्रेग स्मिथ भी थे। यह घटना वेस्टइंडीज दौरे के दौरान हुई थी। गिब्स के साथ ही पॉल एडम्स, रोजर टेलेमकहस, आंद्रे नेल और जस्टिन कैंप भी शामिल थे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने इस दौरे के दौरान होटल में गांजा पिया था जिसकी खबर बाद में टीम मैनेजमेंट को लगी और उनको दंडित भी किया गया था|
हर्शल गिब्स अपने करियर में कई विवादों से घिरे रहते थे उन्हें मैच-फिक्सिंग स्कैंडल के कारण 6 महीने के लिये बैन भी झेलना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच की पूर्व संध्या पर नाइट क्लब जाने पर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था।