अरबपति बनकर पाकिस्तान छोड़ मुंबई में बसना चाहते है शोएब अख्तर

अख्तर ने ये बताया कि भारत से कमाए जाने वाले पैसे का 30 फीसदी पैसा वो भारत में ही दान कर देते है।

शोएब अख्तर | Twitter

पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने भारत में बसने की इच्छा जाहिर की है। अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में रहने वाले इस तेज़ गेंदबाज़ ने एक शर्त रखते हुए ये कहा कि अगर वह अरबपति बने तो वह मुंबई में सैटल होना चाहेंगे। साथ ही अख्तर ने ये भी बताया कि भारत से कमाए जाने वाले पैसे का 30 फीसदी पैसा वो भारत में ही दान कर देते है।

अख्तर ने हेलो ऐप पर एक वीडियो सेशन में कहा, "मैं जितना भी भारत से कमाता हूं, उसका 30 प्रतिशत हिस्सा यहीं डोनेट कर देता हूं। यदि कभी अरबपति बन गया तो मैं मुंबई में सेटल होना चाहूंगा।" अख्तर ने बताया कि वह पाकिस्तान में भी हिंदुओ कि मदद के लिए आगे आते है और उनकी मदद करते है।

अख्तर ने आगे कहा कि वह हर शख्स से प्यार करते हैं, फिर वह किसी भी मजहब को मानता हो। उन्होंने कहा,"मैं अंदर से काफी नरम हूं, लेकिन बाहर से मेरी इमेज ऐसी है कि काफी सीरियस हूं और एक आक्रामक पेसर हूं।"

उन्होंने आगे कहा कि शाहरुख खान से उन्होंने फैंस को प्यार करना सीखा है। अख्तर ने कहा, "शाहरुख अपने फैंस से ऐसे मिलते हैं, जैसे बरसों से जानते हों। वह मेरे बड़े भाई के जैसे हैं जैसे आमिर खान हैं।" अख्तर शाहरुख के मालिकाना हक वाली आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स से भी खेल चुके हैं। 

 
 

By Akshit vedyan - 11 May, 2020

    Share Via