COVID-19 के बीच जारी की गयी रैंकिंग में भारत के सिर से छिन गया टेस्ट क्रिकेट का ताज़, ऑस्ट्रेलिया को फायदा

कोरोनावायरस की वजह से जहां क्रिकेट बंद है, वहीं 1 मई को आईसीसी ने ताज़ा रैंकिंग जारी की है|

फोटो : Getty

कोरोनावायरस की वजह से जहां क्रिकेट बंद है, वहीं 1 मई को आईसीसी ने ताज़ा रैंकिंग जारी की है| इस रैंकिंग में भारत को बड़ा झटका लगा है, टेस्ट रैंकिंग में भारत के सिर नंबर 1 का ताज़ छिन गया है, अब ऑस्ट्रेलिया ने नंबर 1 पर कबज़ा जमा लिया है| भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में तीसरे पायदान पर खिसक गयी है| टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 2-0 से मिली शिकस्त का खमियाज़ा भुगतना पड़ा|

टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया 116 अंको के साथ पहले पायदान पर है, वहीं 115 अंको के साथ न्यूज़ीलैंड की टीम दूसरे स्थान पर है| भारतीय टीम 114 अंको के साथ तीसरे स्थान पर लुढ़क गयी है| आपको बता दें कि 2003 के बाद ये पहली बार हुआ है जब शीर्ष तीन टीमों के अंको में बहुत कम फासला है| 

वनडे रैंकिंग में विश्वविजेता इंगलैंड 127 अंको के साथ पहले पायदान पर है, तो भारतीय टीम 119 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है| तीसरे पायदान पर न्यूज़ीलैंड कि टीम 116 अंको के साथ काबिज़ है| दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रलिया क्रमश: चौथे और पांचवे पायदान पर है| 

टी-20 रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर पहुंच गया है| वहीं 2018 से टॉप पर काबिज़ पाकिस्तान टीम की रैंकिंग में गिरावट आयी है और वह चौथे पायदान पर लुढ़क गयी है| भारतीय टीम एक स्थान के फायदे के साथ टी 20 में तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है| इंग्लैंड दूसरे स्थान पर काबिज़ है| 

 

 
 

By Akshit vedyan - 01 May, 2020

    Share Via