सबसे ज्यादा बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे है पाकिस्तानी बल्लेबाज़, भारत चौथे स्थान पर

वनडे क्रिकेट के इतिहास में जिस टीम के बल्लेबाज़ सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे हैं उनमे पाकिस्तान टीम के सर्वाधिक बल्लेबाज़ शामिल हैं|

शाहिद अफरीदी ने डक पर आउट होने की लगाई है सेंचुरी| Twitter

एक समय था जब पाकिस्तान टीम दुनिया की सबसे बेहतरीन क्रिकेट टीमों में से एक मानी जाती थी, लेकिन मौजूदा समय में ऐसा नहीं  हैं| पाकिस्तानी खिलाड़ियों का खौफ जो पहले हुआ करता था अब ऐसा नज़र नहीं आता| वनडे और टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तानी टीम की हालत काफी पतली हैं| हालांकि, टी 20 में अभी भी पाकिस्तान कि साख थोड़ी बची हुई हैं| फिलहाल न तो पाकिस्तान के पास उस तरह के बल्लेबाज़ हैं और न ही गेंदबाज़ जिससे वह विपक्षी टीम में खौफ पैदा कर सके| 

वनडे क्रिकेट की बात करें तो पाकिस्तान ने अभी तक महज़ दो बड़े आईसीसी टूर्नामेंट जीते हैं, जिनमे 1992 का विश्व कप जो इमरान की कप्तानी में जीता था और दूसरा 2017 में चैंपियनशिप ट्रॉफी जो सरफ़राज़ की कप्तानी में शामिल हैं| बेशक इन दो कामयाबियों के साथ कुछ बेहतरीन रिकॉर्ड पाकिस्तान टीम के नाम हैं, लेकिन एक ऐसा रिकॉर्ड में भी पाकिस्तानी टीम अव्वल हैं जिसमे शायद कोई अव्वल रहना पसंद नहीं करेगा| 

वनडे क्रिकेट के इतिहास में जिस टीम के बल्लेबाज़ सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे हैं उनमे पाकिस्तान टीम के सर्वाधिक बल्लेबाज़ शामिल हैं| आपको बता दें कि पाकिस्तानी वनडे टीम के बल्लेबाज़ अब तक 658 बार डक पर आउट हुए हैं और टीम पहले स्थान पर विराजमान है|  श्रीलंका 629 के साथ दूसरे स्थान पर काबिज़ है| वहीं, वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ 599 बार डक पर आउट हुए है और यह टीम तीसरे स्थान पर है| 
 
ODI में इन टीमों के बल्लेबाज सबसे ज्यादा बार शून्य पर हुए हैं आउट: 

पाकिस्तान- 658

श्रीलंका- 629

वेस्टइंडीज- 599

भारत- 593

 
 

By Akshit vedyan - 01 May, 2020

    Share Via