दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार केन विलियमसन ने पिछले वर्ष अपनी कप्तानी में न्यूजीलैंड को विश्वकप फाइनल में पहुंचाया था और लगभग विश्वकप जिता ही दिया था। लेकिन आईसीसी के सिर्फ एक नियम की बदौलत सुपर ओवर में बराबर स्कोर होने के बाद भी इंग्लैंड इस विश्वकप की विजेता बनी।
पिछले वर्ष वनडे क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन और कप्तानी के लिए केन विलियमसन को न्यूजीलैंड क्रिकेट के वार्षिक पुरस्कारों में बेस्ट वनडे प्लेयर के रूप में चुना गया हैं। केन विलियमसन के अलावा रॉस टेलर को टी-20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला हैं। हालांकि कोरोना वायरस के चलते इस बार के पुरस्कार ऑनलाइन आयोजित किये गये हैं।
विश्वकप 2019 में न्यूजीलैंड की टीम फाइनल तक पहुंची थी और इसके सबसे बड़ा योगदान कप्तान केन विलियमसन का ही था। विलियमसन ने इस विश्वकप में दो शतकों की मदद से कुल 578 रन बनाए थे। हालांकि फाइनल में विलियमसन कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके और न्यूजीलैंड पहली पारी में सिर्फ 241 का स्कोर बना पाई थी जिसके बाद यह मुकाबला सुपर ओवर में पहुंचा था।
दूसरी तरफ टी-20 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए रॉस टेलर ने इस वर्ष शानदार बल्लेबाजी करते हुए 130 की स्ट्राइक रेट से कुल 330 रन बनाए थे जो इस वर्ष न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक थे।