एबी डीविलियर्स ने कप्तानी का ऑफर मिलने की खबरों का किया खंडन

2018 में क्रिकेट के सभी संन्यास लेने वाले एबी डीविलियर्स ने विश्वकप 2019 से पहले भी टीम में वापसी की इच्छा जताई थी।

एबी डीविलियर्स | Gettyसाउथ अफ्रिका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एबी डीविलियर्स को लेकर पिछले कुछ दिनों से एक बड़ी खबर चर्चा में थी। माना जा रहा था कि साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें एक बार फिर टीम का कप्तान बनने का ऑफर दिया हैं। लेकिन अब डीविलियर्स ने खुद एक ट्वीट के जरिये इस सभी ख़बरों का खंडन किया हैं और अपने फैंस को अफवाहों से बचकर रहने के लिए कहा हैं।

"वे खबरें जो कह रही हैं कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक बार फिर मुझे टीम की कप्तानी करने के बारे में पूछा हैं, झूठी हैं। आजकल यह समझना मुश्किल हैं कि क्या सच हैं। बुरा समय हैं। सुरक्षित रहिये," डीविलियर्स ने अपने ट्वीट में लिखा।

2018 में क्रिकेट के सभी संन्यास लेने वाले एबी डीविलियर्स ने विश्वकप 2019 से पहले भी टीम में वापसी की इच्छा जताई थी लेकिन उस समय बोर्ड ने इसे मानने से इनकार कर दिया था जिसके चलते साउथ अफ्रीका की टीम विश्वकप में बेहद खराब प्रदर्शन करके बाहर हुई थी। एबी डीविलियर्स यह पहले भी कह चुके हैं कि अगर वह अच्छी फॉर्म में हो तो टीम में वापसी कर सकते हैं।

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मार्क बाउचर भी इस बारे में बता चुके हैं कि एबी डीविलियर्स की वापसी को लेकर लगातार चर्चा जारी है लेकिन डीविलियर्स का कहना हैं कि वह इस बारे में अभी कुछ भी नहीं सोच रहे हैं।

 
 

By Raj Kumar - 30 Apr, 2020

    Share Via