कर्नाटक के पूर्व कोच अरुण कुमार बने USA के नए मुख्य कोच

अरुण कुमार ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान कर्नाटक की टीम के लिए 109 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले हैं जिसमे उन्होंने 7208 रन बनाए हैं।

यूएसए क्रिकेट टीम | ICC

मंगलवार को पूर्व भारतीय प्रथम श्रेणी क्रिकेटर अरुण कुमार को यूएसए की पुरुष क्रिकेट टीम का नया मुख्य कोच घोषित कर दिया गया। अरुण कुमार ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान कर्नाटक की टीम के लिए 109 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले हैं जिसमे उन्होंने 7208 रन बनाए हैं और कर्नाटक के इतिहास के सबसे सफल कोचों में भी शामिल रहे हैं।

"उन्होंने हॉस्टन में हमारे खिलाड़ियों, सपोर्टिंग स्टाफ और चयनकर्ताओं से मिलने के लिए यूएसए की यात्रा की और हमारे साथ चर्चा को जारी रखा," यूएसए क्रिकेट के सीईओ इयान हिगिंस ने कहा।

"मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही हैं कि हमने उनके साथ अनुबंध कर लिया हैं और वे इस भूमिका को यूएसए में रहकर निभा रहे हैं। जाहिर तौर पर इस समय COVID-19 समस्या उत्पन्न कर रहा हैं लेकिन हम पूरी कोशिश करेंगे कि आधिकारिक रूप से उनका स्वागत किया जा सके," हिगिंस ने आगे कहा।

अरुण कुमार कर्नाटक को लगातार दो सालों तक घरेलु क्रिकेट की सबसे सफल टीमों में बनाए रखने में कामयाब रह चुके हैं। अरुण कुमार ने कर्नाटक को 2013-14 और 2014-15 के सीजन में रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और ईरानी कप का विजेता बनाया था।

 
 

By Raj Kumar - 29 Apr, 2020

    Share Via