श्रीलंका से वापस लौटा पाकिस्तानी खिलाड़ियों का एक बैच, दूसरा बैच भी तैयार

ये सभी खिलाड़ी कोलंबो में मौजूद पाकिस्तान हाई कमीशन के साथ संपर्क में थे जिन्होंने इनकी यात्रा की व्यवस्था कि और इन्हें सुरक्षित देश लाया गया।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड | Getty

कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के कारण पाकिस्तान के कई खिलाड़ी श्रीलंका में फस गए थे जिनको अब यात्रा सहायक उपलब्ध करवाकर वहां से निकाला जा रहा हैं। इनमे से आगे खिलाड़ियों को मंगलवार सुबह घर लाया गया और बाकी आधे खिलाड़ियों को भी जल्दी ही वापस लाया जाएगा।

आईएएनएस से बात करते हुए कुछ सूत्रों ने बताया कि ये सभी खिलाड़ी कोलंबो में मौजूद पाकिस्तान हाई कमीशन के साथ संपर्क में थे जिन्होंने इनकी यात्रा की व्यवस्था कि और इन्हें सुरक्षित देश लाया गया।

"खिलाड़ी सीधे कोलंबो में मौजुद पाकिस्तान हाई कमीशन के साथ संपर्क में थे। इनमे से कुछ एक विशेष फ्लाइट के जरिये कराची पहुंच गए हैं जबकि बाकियों को अगले बैच में लाया जाएगा," सूत्रों ने कहा।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस समय घरेलु क्रिकेट में विभागीय टीमों के साथ काम कर रहा हैं जिसके चलते खिलाड़ियों को देश के बाहर मौके तलाशने के लिए कहा गया और कई खिलाड़ी पहली बार श्रीलंका की यात्रा करते नजर आये।

दुनियाभर के कई देशों में अचानक हुए इस लॉकडाउन के चलते न्यूजीलैंड के पूर्व कोच और आरसीबी के वर्तमान डायरेक्टर और क्रिकेट माइक हेसन भी भारत में फस गए थे जिन्हें आखिरकार मंगलवार को ही अपने देश पहुंचाया गया।

 

 
 

By Raj Kumar - 28 Apr, 2020

    Share Via