सकलैन मुश्ताक के अनुसार एशेज से भी बड़ी है भारत-पाकिस्तान सीरीज, BCCI और PCB पर होगी पैसों की बरसात

कुछ दिनों पहले शोएब अख्तर ने भी ऐसा ही एक प्रस्ताव रखा था जहां उन्होंने कहा था कि दोनों देशों के बीच फंड इकठ्ठा करने के लिए एक तीन मैचों की वनडे सीरीज आयोजित होनी चाहिए।

विराट कोहली | Getty

क्रिकेट मैदान पर भारत और पाकिस्तान की टीमें दो सबसे बड़े प्रतिद्वंदियों के रूप में जानी जाती हैं, जिसके चलते दोनों देशों के बीच होने वाले मैच को अक्सर उम्मीद से अधिक ही दर्शक देखते हैं और इन मैचों में स्टेडियम कभी भी खाली नहीं होता, फिर चाहते मैच किसी भी देश में हो। हालांकि दोनों देशों के बीच लगभग एक दशक से भी अधिक समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है और आए दिन कई पाकिस्तानी खिलाड़ी माग करते रहते हैं कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज करवाई जाए। यहां तक की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी इसके लिए पहल कर चुका हैं।

हाल ही में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सकलैन मुश्ताक ने एक बार फिर दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज की पहल की। मुश्ताक ने कहा कि दोनों देशों के बीच सीरीज एशेज से भी बड़ी हैं और उनके मुताबिक इस प्रतिद्वंदिता को जारी रहना चाहिए। मुश्ताक के अनुसार इस सीरीज से दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड को बड़ा फायदा होगा और उनके देशों के बीच आपसी रिश्ते भी बेहतर होंगे।

कुछ दिनों पहले शोएब अख्तर ने भी ऐसा ही एक प्रस्ताव रखा था जहां उन्होंने कहा था कि दोनों देशों के बीच फंड इकठ्ठा करने के लिए एक तीन मैचों की वनडे सीरीज आयोजित होनी चाहिए और इससे इकट्ठे हुए पैसों को बराबर बांट लेना चाहिए। हालांकि इसके बाद भारत की तरफ से शोएब अख्तर को अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली।

मुश्ताक ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच सीरीज उन्हें करीब ला सकती हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज को इस नजरिये से नहीं देखा जाना चाहिए की पाकिस्तान का नुक्सान हो रहा हैं, हमें इससे आगे बढ़ना होगा। दोनों देशों को इस खेल को प्रोमोट करना होगा और मुमकिन हैं कि दोनों देशों के सम्बन्ध भी इससे अच्छे होंगे।

पाकिस्तान के लिए 44 टेस्ट और 169 वनडे खेलने वाले मुश्ताक ने इस दौरान आईसीसी से भी निवेदन किया कि वे इस मामले में अपना दखल दें क्योंकि यहाँ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई, दोनों के लिए विन-विन की स्थिति हैं।

 
 

By Raj Kumar - 28 Apr, 2020

    Share Via