IPL में नजरअंदाज होने से निराश नहीं हूं, मुझे बस लगातार रन बनाने हैं : हनुमा विहारी

50 लाख की बेस प्राइस के साथ इस बार की आईपीएल नीलामी में शामिल हुए हनुमा विहारी पर किसी भी टीम ने कोई बोली नहीं लगाई थी।

हनुमा विहारी | Twitter

भारतीय बल्लेबाज हनुमा विहारी पिछले काफी समय से भारतीय टेस्ट टीम में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन बावजूद इसके इस बार उन्हें आईपीएल में किसी भी टीम ने अपनी स्क्वाड में शामिल नहीं किया हैं। 50 लाख की बेस प्राइस के साथ इस बार की आईपीएल नीलामी में शामिल हुए हनुमा विहारी पर किसी भी टीम ने कोई बोली नहीं लगाई।

हालांकि हनुमा विहारी इससे निराश नहीं हैं और और भारत के लिए टेस्ट विशेषज्ञ बनकर भी खुश हैं। हनुमा विहारी का मानना हैं कि वह टी-20 के अच्छे बल्लेबाज हैं और आईपीएल में शामिल न होने से भी उनकी यह धारणा नहीं बदली हैं। विहारी को 2019 में दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन इस बार किसी ने भी उनमे दिलचस्पी नहीं दिखाई।

"जब चीजें आपके नियंत्रण में नहीं होती तो आप कुछ नहीं कर सकते। मैं आईपीएल में नजरअंदाज होने से निराश नहीं हूं," विहारी ने इन्स्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान कहा। हालांकि इस बार का आईपीएल भी कोरोना वायरस के चलते अगली सुचना आने तक रद्द कर दिया गया हैं।

विहारी ने चैट के दौरान बताया कि उनका प्रमुख लक्ष्य टेस्ट ही था जिसे पाने में वह कामयाब रहे। "मेरा लक्ष्य शुरू से ही टेस्ट मैच थे और मुझे ख़ुशी हैं कि मैंने इसे हासिल किया," विहारी ने कहा।

विहारी का मानना हैं कि उन्हें भले ही टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में देखा जाता हो लेकिन वह अन्य प्रारूपों में भी अच्छा प्रदर्शन करने की काबिलियत रखते हैं। "लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं, मैंने उसे नहीं बदल सकता। मेरे दिमाग में बस यही हैं कि मुझे लगातार रन बनाने हैं। मेरा ये मानना हैं कि मैं सभी प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं और मुझे मौका मिलने पर मैं ऐसा जरुर करूँगा," विहारी ने कहा।

 
 

By Raj Kumar - 27 Apr, 2020

    Share Via