मैंने बड़े होते हुए हमेशा से राहुल द्रविड़ को देखा हैं, मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं : विजय शंकर

विजय शंकर ने भारत के लिए अपना अंतिम मुकाबला 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैनचेस्टर में खेला था।

विजय शंकर | Getty

देशभर में कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन और आईपीएल रद्द होने के बाद कई खिलाड़ी अपना समय सोशल मीडिया पर लाइव चैट करके फैंस के साथ बाते करने में बिता रहे हैं। हाल ही में विजय शंकर ने भी अपनी आईपीएल टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर के साथ इन्स्टाग्राम पर लाइव चैट सेशन किया जहां उन्होंने कई बाते बताई।

भारतीय ऑलराउंडर विजय शंकर ने रविवार को बताया कि उन्होंने बड़े होते हुए हमेशा से ही पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को देखा हैं। शंकर ने बताया कि उन्होंने द्रविड़ को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में विनिंग पारी खेलने के बाद से फॉलो करना शुरू किया था।

"मैंने हमेशा बड़े होते हुए राहुल द्रविड़ को देखा हैं, मैं 2003 एडिलेड टेस्ट के बाद से उनका बड़ा प्रशंसक बन गया था। वो एक शानदार पारी थी," शंकर ने लाइव चैट के दौरान वॉर्नर से कहा।

2003 में खेले गए इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहली ही पारी में 556 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया जबकि भारत की स्थिति 85/4 थी, लेकिन इसके बाद द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण ने मिलकर 303 रनों की साझेदारी की।

द्रविड़ ने इस मैच में 233 रनों की पारी खेली और भारत के स्कोर को 523 तक पहुंचाया। भारत ने अगली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 196 पर आउट किया और द्रविड़ ने एक बार फिर 72 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए भारत को 4 विकेट से जीत दिलाई।

 
 

By Raj Kumar - 27 Apr, 2020

    Share Via