कपिल देव ने फिर दिया शोएब अख्तर को करार जवाब, कहा- "पैसा चाहिए तो बॉर्डर पर बंद करो आतंकवाद"

कपिल देव ने अब एक बार फिर शोएब अख्तर के सहारे पाकिस्तान पर निशाना साधा हैं और कहा हैं कि अगर पाकिस्तान को पैसा चाहिए तो वह बॉर्डर पर अपनी गतिविधियों पर रोक लगाए।

कपिल देव | Getty

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कुछ दिनों पहले सुझाव दिया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की एक वनडे सीरीज का आयोजन होना चाहिए, जिसके जरिये दोनों देश कोरोना वायरस से लड़ने के लिए फंड इकठ्ठा कर सके और दोनों देशों को इससे मदद मिले।

पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने इस बात पर अपनी असहमति जताते हुए कहा था कि भारत को पैसों की जरुरत नहीं हैं। कपिल देव ने अब एक बार फिर शोएब अख्तर के सहारे पाकिस्तान पर निशाना साधा हैं और कहा हैं कि अगर पाकिस्तान को पैसा चाहिए तो वह बॉर्डर पर अपनी गतिविधियों पर रोक लगाए।

"अगर आपको पैसे की कमी हैं तो बॉर्डर पर होने वाली गतिविधयों (पाकिस्तान द्वारा फैलाया जाने वाला आतंकवाद) को रोकिये। वहां के पैसे को स्कूल और हॉस्पिटल बनाने में लगाइए और उसे बाकी कामों में इस्तमाल कीजिये," कपिल ने कहा।

कपिल का यह बयान एक प्रतिष्ठित न्यूज चैनल के यूट्यूब चैनल पर आया। कपिल ने कहा कि इस स्थिति में मैच के बारे में सोचना जल्दबाजी होगी। कपिल ने इस दौरान देशवासियों से घरों में रहने की अपील की और देशभर के धार्मिक संगठनों से आगे आकर इस स्थिति से निपटने में अपना योगदान देने का भी आग्रह किया।

 
 

By Raj Kumar - 25 Apr, 2020

    Share Via