भारतीय महिला क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा स्थगित, ECB ने 1 जुलाई तक निलंबित किये सभी मैच

भारतीय टीम इस दौरे पर 4 वनडे और 2 टी-20 खेलने वाली थी और यह दौरा 9 जुलाई को समाप्त होने वाला था।

हीथर नाइट के साथ हरमनप्रीत कौर | Getty

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा 25 जून से शुरू होने वाला था लेकिन अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया हैं क्योंकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को अपने देश में सभी प्रकार के क्रिकेट पर 1 जुलाई तक रोक लगा दी हैं ताकि COVID-19 को फैलने से रोका जा सके। भारतीय टीम इस दौरे पर 4 वनडे और 2 टी-20 खेलने वाली थी और यह दौरा 9 जुलाई को समाप्त होने वाला था।

ईसीबी ने बताया की काउंटी चैंपियनशिप के 9 राउंड इसके कारण नहीं हो पाएंगे लेकिन टेस्ट और एकदिवसीय मैचों को नए कार्यक्रम में फिर से जगह दी जायेगी।

"जहां तक हमें उम्मीद हैं इन गर्मियों में हम थोड़ा क्रिकेट करवा पाएंगे। हम अभी एक विश्वव्यापी महामारी के बीच हैं और हमारी पहली प्राथमिकता कार्यकर्ताओं और लोगों की सुरक्षा हैं," ईसीबी के प्रमुख कार्यकर्ता अधिकारी टॉम हैरिसन ने कहा।

"यह बिलकुल सीधी चीज हैं, जब तक सबकुछ सुरक्षित नहीं होता, यहां कोई क्रिकेट नहीं होगा। हमारा कार्यक्रम तभी आगे बढ़ेगा जब सरकार अनुमति देगी। अंतर्राष्ट्रीय टीम का कार्यक्रम जुलाई से लेकर सितम्बर के अंत तक आयोजित हो सकता हैं, जहां वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज और भारत की महिला टीम के खिलाफ सीरीज को आगे बढ़ा दिया जाएगा।"

"हमारी योजना अंतर्राष्ट्रीय मैचों को जितना बाद में हो सके, आयोजित करवाने की हैं ताकि इस सीजन खेलने का उन्हें बेहतर मौका मिल सके," हैरिसन ने कहा।

 

 
 

By Raj Kumar - 25 Apr, 2020

    Share Via