सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल और टी-20 विश्वकप के भविष्य को लेकर दिया बड़ा बयान

क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर आज 24 अप्रैल को 47 वर्ष के हो गए हैं।

सचिन तेंदुलकर | Getty

क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर आज 47 वर्ष के हो गए हैं लेकिन उनके जन्मदिन पर कोई भी जश्न नहीं मनाया जाएगा। सचिन का मानना हैं कि ये समय कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की मदद करने का हैं, न कि जश्न मनाने का।

अपने जन्मदिन की पहली शाम सचिन ने आईएएनएस से बात करते हुए अपने फैंस को संदेश दिया और साथ ही आईपीएल और आईसीसी टी-20 विश्वकप के भविष्य को लेकर भी चर्चा की जो इसी वर्ष के अंत में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाला था।

कोरोना वायरस को लेकर लगातार लोगों के बीच जागरूकता फैला रहे सचिन चाहते हैं की लोग घरों में ही रहे और सरकारी निर्देशों का पालन करें।

"मुझे चाहने वालों के लिए मेरा यही एक सन्देश यही हैं कि उन्होंने हमेशा ही मेरा और मेरे परिवार का अच्छा चाहा हैं और में भी यही चाहता हूं कि इस मुश्किल घड़ी में वे घर में सुरक्षित रहे। जब भी मैं मैदान पर जाता था, वे मुझे रन बनाते हुए देखना चाहते थे। ऐसे ही यहां मैं उन्हें सुरक्षित और स्वास्थ्य देखना चाहता हूं। जैसे वे मुझे हमेशा क्रीज में देखना चाहते थे मैं भी उन्हें क्रीज में देखना चाहता हूं," सचिन ने कहा।

कोरोना वायरस के चलते आईपीएल को अगली जानकारी तक स्थगित किया जा चुका हैं और आईसीसी टी-20 विश्वकप का भविष्य भी खतरे में नजर आ रहा हैं। इस स्थिति में सभी लोग अपने अपने सुझाव दे रहे हैं लेकिन सचिन का मानना हैं कि किसी भी स्थिति में क्रिकेट विजेता होना चाहिए।

"मुझे नहीं पता कि ये कब होगा और कितने दिन बाकी हैं। जब तक यहां क्रिकेट हैं, मैं खुश हूं। मुझे यकीन हैं कि आईसीसी, बीसीसीआई और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड इस पर ध्यान देंगे और क्रिकेट जगत के लिए सबसे बेहतर निर्णय लेंगे, भारतीय क्रिकेट भी और साथ ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट भी। मुझे लगता हैं कि उन्हें सिर्फ विंडो ढूंढने की जरुरत हैं और यह उस विंडो में फिट होता हैं तो क्यों नहीं?" सचिन ने कहा।

 

 
 

By Raj Kumar - 24 Apr, 2020

    Share Via