ऋषभ पंत ने दिल्ली के लोगों से की पुलिस की मदद करने और सरकारी निर्देशों को मानने की अपील

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले ऋषभ पंत फिलहाल घर पर ही अपना समय बिता रहे हैं।

ऋषभ पंत | Getty

युवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सोमवार को एक वीडियो के जरिये दिल्ली के लोगों से पुलिस की मदद करने और सरकार द्वारा जारी किये गए निर्देशों को मानने की अपील की, ताकि कोरोना वायरस की महामारी को रोका जा सके। पंत ने इस दौरान क्रिकेट का उदाहरण देते हुए कहा कि एक कैच छोड़ना या स्टंपिंग का मौका गवा देना मैच की दिशा पलट सकता हैं, इसी तरह, हमारी गलती कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को प्रभावित कर रही हैं।

पंत ने वीडियो पोस्ट करते हुए इसके कैप्शन में "एक छोटा सा मिस्टेक हुआ, कैच या स्टंपिंग छूटा, तो मैच का डायरेक्शन ही बदल जाता है। ठीक इसी तरह, हमारी एक छोटी सी गलती, कोरोना और देश की इस लड़ाई में, हार और जीत का फ़र्क बन सकती है'.. ऋषभ पंत की ये सीधी, सरल बातें, आप को ज़रूर सचेत करेंगी," लिखा।

वीडियो में ऋषभ पंत कह रहे हैं, "आइये साथ मिलकर दिल्ली पुलिस का समर्थन करते हैं और सरकार के निर्देशों का पालन करते हैं। घर पर रहिये, सिर्फ जरुरी चीजों के लिए ही घर से बाहर निकालिए और सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखिये। हम इस लड़ाई को तभी जीत सकते हैं, जब हम सब साथ हो।"

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले ऋषभ पंत फिलहाल घर पर ही अपना समय बिता रहे हैं, क्योंकी कोरोना वायरस के चलते बीसीसीआई ने इस बार का आईपीएल अगली जानकारी तक स्थगित कर दिया हैं।

 
 

By Raj Kumar - 21 Apr, 2020

    Share Via