लॉकडाउन को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का कोचिंग कोर्स करने में इस्तेमाल कर रहे है अजय रात्रा

घरेलु क्रिकेट में असम को कोचिंग दे चुके रात्रा ने इस सर्टिफिकेट को पाने के लिए सात मोड्यूल पार किये हैं।

अजय रात्रा | Twitter

पूर्व भारतीय विकेटकीपर अजय रात्रा वर्तमान में जारी लॉकडाउन के समय को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ कोचिंग कोर्स पूरा करने में बिता रहे हैं। घरेलु क्रिकेट में असम को कोचिंग दे चुके रात्रा ने इस सर्टिफिकेट को पाने के लिए सात मोड्यूल पार किये हैं। 38 वर्षीय रात्रा पहले से ही बीसीसीआई द्वारा प्रमाणित लेवल 2 के कोच हैं और उनका अगला लक्ष्य लेवल 3 को पार करना हैं।

"2017 में बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मिलकर एक कोर्स शुरू किया जिसकी समय सीमा अब समाप्त होने वाली हैं। इसका नवीनीकरण किया जाना था और इसके साथ ही मैंने इस क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कोर्स करने की सोची। यह एक ऑनलाइन कोर्स था जिसमे सात मोड्यूल थे," रात्रा ने पीटीआई से बात करते हुए कहा।

"जब मैंने इन सभी को पास कर लिया, तो मुझे 6 अप्रैल को इसका सर्टिफिकेट दिया गया। अब में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के उच्च दर्जे वाले कोर्स करने के योग्य हूं। मेरी ये करने की योजना हैं लेकिन अभी के लिए मैं बीसीसीआई के लिए लेवल 3 पास करना चाहता हूं," भारत के लिए 6 टेस्ट और 12 वनडे खेल चुके रात्रा ने कहा।

रात्रा ने बताया कि इस कोर्स को करने का मुख्य कारण लॉकडाउन के समय को अपना ज्ञान बढाने में इस्तेमाल करना था। "जितना हम अन्य देशों के क्रिकेट कल्चर को जानेंगे, एक कोच के तौर पर हमारे लिए उतना अच्छा हैं। बीसीसीआई की सरंचना बाकी से काफी मजबूत हैं और इसीलिए वह विश्वस्तरीय खिलाड़ियों का निर्माण करते हैं," रात्रा ने कहा।

 
 

By Raj Kumar - 20 Apr, 2020

    Share Via