दिनेश कार्तिक खेलना चाहते हैं भारत के लिए अगला टी-20 विश्वकप

दिनेश कार्तिक ने विश्वकप 2019 के दौरान अपना अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था, जहां कमजोर प्रदर्शन के चलते इसके बाद उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई।

दिनेश कार्तिक | Getty

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने विश्वकप 2019 के दौरान अपना अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था, जहां कमजोर प्रदर्शन के चलते इसके बाद उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई। लेकिन दिनेश कार्तिक का मनना हैं कि वह अभी भी टीम में अपना योगदान दे सकते हैं।  कार्तिक भारत के लिए अब तक 26 टेस्ट, 94 वनडे और 32 टी-20 खेल चुके हैं, लेकिन वह कभी भी निरंतर रूप से टीम का हिस्सा नहीं रहे।

"टी-20 में मेरा रिकॉर्ड अच्छा हैं। एक बड़ा टूर्नामेंट जैसे विश्वकप योजना के अनुसार नहीं गुजरा। जाहिर तौर पर मुझे टीम से बाहर होने का दुख था। लेकिन अभी मैं ये सोचना पसंद करूंगा की टी-20 मैं वापसी करने का मेरे पास अच्छा मौका हैं।"

"यहां तक कि मैंने घरेलु मैचों में भी अच्छा किया हैं, जो मैंने हाल ही में खेले हैं। मेरे पास खुद पर शक करने का कोई कारण नहीं हैं (कि मैं फिर से वापसी नहीं कर सकता)," कार्तिक ने पीटीआई के साथ एक इंटरव्यू में कहा।

कार्तिक का तीनो प्रारूपों में सबसे अच्छा औसत टी-20 में ही हैं। यह टी-20 में 143.52 के स्ट्राइक और 33.25 के औसत से बल्लेबाजी करते हैं।

"यह हमेशा आहत करता हैं, इसमें कोई शक नहीं हैं। मेरे अंदर हमेशा से देश के लिए खेलने का जज्बा रहा हैं और इसमें अभी भी कोई कमी नहीं आई हैं," कार्तिक ने कहा।

"जल्द ही टी-20 विश्वकप होने वाला हैं, और मैं जानता हूं कि अगर मैं अच्छा करूं तो टीम में वापसी करने का अच्छा मौका हैं। मुझे पता हैं ये हर बार मुश्किल होता हैं। टीम लगातार मजबूत हो रही हैं, और यह देखना शानदार हैं। लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर यह मेरा कर्तव्य हैं कि मैं खुद को बेहतर करू और बाकी चीजों का खयाल अपने आप रखा जाएगा," कार्तिक ने कहा।

 
 

By Raj Kumar - 17 Apr, 2020

    Share Via