कोरोना वायरस के चलते इस समय भारत में लॉकडाउन लोगों के बीच चर्चा का सबसे बड़ा विषय बना हुआ हैं। कोरोना वायरस की दवाई अभी भी बनना बाकी हैं, जिसके चलते लॉकडाउन और क्वारैंटाइन पर सबसे ज्यादा जोर दिया जा रहा हैं। सरकारें जनता को जागरूक करने के लिए नए नए कदम उठा रही हैं।
दिल्ली की आम आदमी पार्टी, जिसके प्रमुख अरविंद केजरीवाल हैं, ने भी अब लोगों को इसके बारे में जागरूक करने का नया तरीका निकला हैं। लोगो को क्वारैंटाइन के अंतिम दिन तक घर में रहने का महत्त्व समझाने के लिए राहुल द्रविड़ का उदाहरण दिया जा रहा हैं। द्रविड़ ऐसे खिलाड़ी थे जो मुश्किल से ही दबाव को खुद पर हावी होने देते थे और मैदान पर डटकर खड़े रहते थे।
गेंदबाजों के लिए उन्हें आउट करना सबसे ज्यादा मुश्किल होता था। जब वह बल्लेबाजी करते थे तो उनका हेलमेट पसीने से भर जाता था लेकिन किसी भी समय वह रुके नहीं। उनके ध्यान केन्द्रित करने की शानदार क्षमता उन्हें स्लीप में एक बेहतरीन फील्डर भी बनाती थी।
द्रविड़ के नाम अपने करियर के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड रहे हैं, लेकिन इनमे से अधिकतर को सचिन तेंदुलकर के बड़े करियर के आगे भुला दिया गया। आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को एक फोटो पोस्ट की जिसमे द्रविड़ को अंत तक बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता हैं। सहवाग के साथ ओपनिंग करने के साथ ही द्रविड़ इस मैच में अंत तक खेलते रहे।
"उन्होंने क्रीज नहीं छोड़ी और अंत तक बल्लेबाजी करते रहे। हम सभी को कोरोना के खिलाफ ऐसी ही पारी खेलनी होगी। आप भी अपनी क्रीज (घर) मत छोडिये और सुनिश्चित कीजिये की आप भी द वाल की तरह अंत तक बल्लेबाजी करें। लंबी पारियां बुरी लग सकती हैं लेकिन मैच को बचाने के लिए ये जरुरी हैं," आप ने अपने ट्वीट में लिखा।