https://117.18.0.18/ https://202.95.10.186/
इरफान पठान ने लॉकडाउन के बीच लोगों से की घर में ही नमाज पढ़ने की अपील

इरफान पठान ने लॉकडाउन के बीच लोगों से की घर में ही नमाज पढ़ने की अपील

इरफान पठान लगातार सोशल मीडिया के जरिये लोगों के बीच कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैला रहे हैं।

इरफान पठान | PTI

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर और क्रिकेटर कमेंटेटर इरफान पठान ने शुक्रवार को ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करके लोगों के बीच सोशल डिस्टेंस बनाए रखने का सन्देश पहुंचाया ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। भारत में COVID-19 के मरीजों की संख्या पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़ी हैं जो सभी के लिए चिंता का विषय बना हुआ हैं।

पठान ने वीडियो में लोगों से अपील की कि वह लॉकडाउन के इस समय में बाहर मस्जिद में जाने की जगह अपने घर में ही नमाज पढ़े और इसे शुद्ध बनाए। "पिछले सप्ताह का वीडियो हैं लेकिन आप लोग कृपया करके घरों में रहिये। घर में नमाज पढ़िए #lockdown #friday #StayHome," पठान ने वीडियो के कैप्शन में लिखा।

"ये मत सोचो को मस्जिदों में जाने को मना किया गया हैं, ये सोचो की हर घर को मस्जिद में तब्दील करने को कहा गया हैं। हमारी तरह हमारे घर पर गुनाहगार हो चुके हैं, आओ घरो को साफ़ करते हैं, कुछ देर घर में ही नमाज पढ़ते हैं," इरफान ने अपने वीडियो में कहा।

इरफान इससे पहले भी लगातार सोशल मीडिया के जरिये लोगों के बीच कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैला रहे हैं। इरफान ने पिछले वर्ष ही क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया था। पठान भारत के लिए 29 टेस्ट मैचों में 100 विकेट हासिल कर चुके हैं, वहीँ 120 वनडे मैचों में उन्होंने 173 विकेट हासिल किये हैं।

 
 

By Raj Kumar - 10 Apr, 2020

    Share Via