एक ही नाम के दो खिलाड़ियों को मिला भारतीय टीम में मौका, दोनों ने खेला सिर्फ डेब्यू टेस्ट मैच

त्रिनिदाद में जन्मे रोबिन सिंह ने 1989 में भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया और 136 मुकाबले खेले।

रोबिन सिंह | Getty

भारतीय क्रिकेट टीम में कई भाइयों की जोड़ियों को खेलते तो हमने कई बार देखा हैं, लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी की ऐसा स्तर जहां देशभर के कुछ चुनिन्दा खिलाड़ी ही पहुंच पाते हैं, वहां एक ही नाम के दो खिलाड़ी भी खेल चुके हैं और दोनों का करियर पहले मैच के साथ ही समाप्त भी हो गया। यहां हम आपको बता रहे हैं भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी रोबिन सिंह के बारे में, लेकिन जरा रुकिए, ये एक नही बल्कि दो खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए 1-1 टेस्ट ही खेल पाए थे।

त्रिनिदाद में जन्मे रोबिन सिंह ने 1989 में भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया और 136 मुकाबले खेले। लेकिन 1998 में जब उन्हें पहली बार जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिला, तो वह बल्ले के साथ ही गेंद से भी फ्लॉप रहे। नतीजन रोबिन सिंह को फिर कभी टेस्ट टीम में मौका नहीं मिला और उनका डेब्यू मैच ही उनका अंतिम मैच बन गया।

इसके एक साल बाद 1999 में एक और रोबिन सिंह को भारतीय टीम में मौका मिला। एक रोबिन सिंह पहले से होने के चलते इन्हें रोबिन सिंह जूनियर कहा गया। रोबिन सिंह ने प्रथम श्रेणी और घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बदौलत न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह बनाई थी, लेकिन इस दौरे पर वह अपना प्रभाव नहीं छोड़ सके।

रोबिन सिंह जूनियर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 जनवरी 1999 को अपना टेस्ट डेब्यू किया था और इस मैच में उन्होंने 3 विकेट भी चटकाए थे, लेकिन बल्लेबाजी करने का अच्छा मौका मिलने के बाद भी रन नहीं बना सके। रोबिन सिंह जूनियर का यह एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय मैच था, इसके बाद उन्हें फिर कभी मौका नहीं मिला।

 
 

By Raj Kumar - 10 Apr, 2020

    Share Via