शोएब अख्तर के INDO-PAK सीरीज के बयान को राजीव शुक्ला ने बताया 'मजाक'

भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 के बाद से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई हैं।

राजीव शुक्ला | AP

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच एक तीन मैचों की वनडे सीरीज का प्रस्ताव रखा था, ताकि इसके जरिये इकट्ठे हुए फंड का इस्तमाल कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में किया जा सके, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने गुरुवार को इस बयान को 'मजाक' करार दिया।

"शोएब अख्तर एक विनोदशील व्यक्ति हैं, सब ये जानते हैं। समय के साथ वह ऐसी सलाह और योजनाएं देते रहते हैं। इस स्थिति में, यदि वह फंड इकठ्ठा करने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच एक क्रिकेट मैच की बात कर रहे हैं, जिससे दोनों देशों की मदद हो सके। तो, मुझे यह बेहद मजाकिया लगता हैं। हम यहां आईपीएल को भी आयोजित नहीं करवा पा रहे हैं, उस मैच को देखने कौन आएगा और कौन खिलाड़ियों को वहां जाने की अनुमति देगा," शुक्ला ने एएनआई से बात करते हुए कहा।

"भारत और पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते हैं, इस मैच का आयोजन कौन करेगा जब इस देश की हालत इतनी खराब हैं और उनके देश की हालत तो और भी ख़राब हैं। यह मैच कैसे हो सकता हैं, मुझे लगता हैं उनका यह बयान मजाकिया लगता हैं," उन्होंने आगे कहा।

दोनों देशों के बीच 2007 के बाद से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई हैं। हालांकि दोनों देश एशिया कप और आईसीसी इवेंट्स में साथ खेलते नजर आये हैं। कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर की खेल गतिविधियों पर इस समय रोक लगी हुई हैं। अधिकतर टूर्नामेंट्स और लीग को या तो आगे बढ़ा दिया गया हैं या उन्हें रद्द कर दिया गया हैं।

 
 

By Raj Kumar - 10 Apr, 2020

    Share Via