पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने हाल ही में बयान दिया था कि कोरोना वायरस का सामना करने के लिए पैसे जुटाने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच एक तीन मैचों की वनडे सीरीज करवाई जाए। अख्तर के अनुसार इस समय सभी लोग घरों में हैं, जिसके चलते मैच को बहुत ज्यादा व्यूअरशिप मिलेगी और इस रकम को दोनों देश आधा-आधा कर सकते हैं जिससे COVID-19 से निपटा जा सके।
अब विश्वकप विजेता पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने शोएब अख्तर को फटकार लगाई हैं। कपिल ने कहा कि भारत को पैसों की जरुरत नहीं हैं और ऐसे समय में उनके लिए क्रिकेट आयोजित करवाने का कोई तुक नहीं हैं, यह लोगों की जान खतरे में डालने जैसा हैं।
"उन्हें (शोएब अख्तर) को अपना विचार रखने का अधिकार हैं लेकिन हमें पैसों की जरुरत नहीं हैं। हमारे पास काफी हैं। हमारे लिए अभी ये महत्वपूर्ण हैं कि अधिकारी कैसे साथ आकर इस महामारी का सामना करते हैं। मैं अभी भी टेलीविजन पर राजनेताओं के दोषपूर्ण खेल देख रहा हूं, लेकिन इसे रोकने की जरुरत हैं," कपिल ने पीटीआई से बात करते हुए कहा।
"बीसीसीआई ने इससे निपटने के लिए एक अच्छी रकम (51 करोड़) का दान किया हैं और जरुरत पड़ने पर और भी कर सकती हैं। इसके लिए फंड इकठ्ठा करने की जरुरत नहीं हैं। स्थिति के जल्दी सामान्य होने की उम्मीद नहीं हैं और ऐसी स्थिति में एक क्रिकेटर मैच करवाना हमारे खिलाड़ियों की जान को मुश्किल में डालने जैसा होगा, जिसकी जरुरत हमें नहीं हैं," कपिल ने कहा।
कपिल का मानना हैं कि सुरक्षा कारणों के चलते अगले 6 महीने तक क्रिकेट होनी ही नहीं चाहिए। "यह काम जोखिम उठाने लायक नहीं हैं। आप तीन मैचों से कितनी रकम इकठ्ठा कर सकते हैं? मेरे विचार से आपको अगले 6 महीने तक क्रिकेट के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए," कपिल ने कहा।