हरभजन सिंह ने रात 9 बजे पटाखें जलाने वालों पर जताया गुस्सा, लोगों से हाथ जोड़कर की घरों में रहने की अपील

भारत में कोरोना वायरस के अब तक 4 हजार से भी अधिक मामले सामने आ चुके हैं और 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी हैं।

हरभजन सिंह | Getty

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इसे रोकने के लिए देशभर के कई लोग अपनी अपनी तरह की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इनमे सबसे ज्यादा आगे मेडिकल वर्कर्स और पुलिस हैं जो अपने ड्यूटी के समय से भी अधिक समय देकर कोरोना की इस जंग को लड़ाई कर रही हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए ऐसे ही हीरोज के लिए रविवार (5 अप्रैल) रात 9 बजे 9 मिनट तक अपने घरों की लाइट बंद करके दिए और मोमबत्ती जलाने और उनको प्रेरित करने व देश की एकजुटता को दिखाने के लिए कहा था। पूरे देश ने रविवार को ऐसा ही किया लेकिन कुछ ऐसे भी लोग थे जो इस दौरान किसी उत्सव की तरह पटाखे जला रहे थे। इसी के चलते कई जगह पर आग लग गई।

आग लगने के एक ऐसे वीडियो को ट्विटर पर साझा करते हुए हरभजन सिंह ने इस पर अपना गुस्सा जाहिर किया। "हम कोरोना के लिए इलाज खोज सकते हैं लेकिन इस बेवकूफी का क्या इलाज हैं," हरभजन ने अपने ट्वीट में कहा।

सोमवार को हरभजन सिंह का एक विडियो पीआईबी हिंदी के ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया, जिसमे हरभजन सिंह लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन कर रहे हैं कि वे घर में रहें। "आप सब से मेरा हाथ जोड़कर निवेदन हैं कि आप घरों में रहिये और सुरक्षित रहिये। आपको किसी जंग पर नहीं भेजा जा रहा हैं। यही रास्ता हैं कोरोना वायरस को फैलने से रोकने का और अगर आप ऐसा नहीं कर सकते तो मुझे नहीं लगता आप एक सच्चे देशभक्त हैं," हरभजन ने वीडियो में कहा।

 

 
 

By Raj Kumar - 07 Apr, 2020

    Share Via