विराट और धोनी के बीच हनुमा विहारी ने चुना अपना पसंदीदा कप्तान

हनुमा विहारी ने 2018 में इंग्लैंड दौरे के दौरान अपना टेस्ट डेब्यू किया था और इस समय टीम के कप्तान विराट कोहली थे।

हनुमा विहारी | Getty

भारत में लॉकडाउन के चलते सभी तरह के क्रिकेट मैच कार्यक्रम रद्द किये जा चुके हैं और क्रिकेटरों को भी घरों में ही रहने की सलाह दी हैं। ऐसे में सभी क्रिकेटर अब अपने खाली समय को फैंस के साथ सोशल मीडिया पर बातें करके व्यतीत कर रहे हैं। अब तक भारत के कई खिलाड़ी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ सवाल-जवाब का सेशन कर चुके हैं और अब इनमे हनुमा विहारी का भी नाम शामिल हो गया हैं।

हनुमा विहारी ने रविवार को ट्विटर पर फैंस के सवालों के जवाबी दिए और इस दौरान फैंस ने उनसे कई मजेदार सवाल पूछे। इस दौरान उनसे यह भी पूछा गया कि उनके पसंदीदा कप्तान कौन हैं। हनुमा अभी तक महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में नहीं खेले हैं और इस पर उन्होंने चतुराई दिखाते हुए धोनी और विराट दोनों का नाम लिया।

हनुमा विहारी ने 2018 में इंग्लैंड दौरे के दौरान अपना टेस्ट डेब्यू किया था और इस समय टीम के कप्तान विराट कोहली थे जबकि धोनी कई सालों पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।

एक अन्य फैन ने उनसे पूछा कि उनका पसंदीदा ओपनर बल्लेबाज कौन हैं, जिस पर हनुमा विहारी ने रोहित शर्मा का नाम लिया। भारतीय टीम के सबसे अनुशासित खिलाड़ी के रूप में हनुमा विहारी ने चेतेश्वर पुजारा को चुना।

 

 
 

By Raj Kumar - 06 Apr, 2020

    Share Via