पूरी दुनिया में COVID-19 के चलते ओलिंपिक गेम्स सहित सभी तरह के खेल कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया हैं। भारत में भी इसके चलते आईपीएल जैसे दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग को रद्द कर दिया गया हैं।
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने देश में सभी खेल कार्यक्रमों को रुकवा दिया हैं और अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं पर रोक लगा दी हैं, ऐसे में क्रिकेट फैंस के मन में बस एक ही सवाल हैं कि इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया में होने वाला आईसीसी टी-20 विश्वकप होगा या नहीं?
फैंस के इन्ही सवालों का जवाब अब खुद टी-20 विश्वकप के आयोजकों ने दिया हैं। टी-20 विश्वकप की आयोजन समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकली ने बताया की दुनिया भर के प्रमुख फुटबॉल और रग्बी जैसी लीग्स की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया हैं और इनमे से काफी सारी लीग्स का टकराव टी-20 विश्वकप के साथ भी होगा, लेकिन बावजूद इसके टी-20 विश्वकप को तय कार्यक्रम पर भी आयोजित किया जाएगा।
"बाकी खेलों ने अपनी तारीखें आगे बढ़ा दी हैं, इसलिए ये विश्वकप एक बहुत बड़ा टूर्नामेंट हैं। ऐसा मौका आने में अगले 10 से 20 वर्ष लग सकते हैं। लोगों को विश्वकप पसंद हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रिय खेल हैं और टी-20 प्रारूप को लोग बड़े पैमाने पर देखना पसंद करते हैं। विश्वकप में होने वाली टिकटों की बिक्री को लेकर भी हम काफी उत्साहित हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में हुआ महिला टी-20 विश्वकप काफी सफल रहा था," हॉकली ने ऑस्ट्रेलियन एसोसिएशन प्रेस से बात करते हुए कहा।