केविन पीटरसन के साथ लाइव चैट पर इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने पीएसएल को कहा आईपीएल

पाकिस्तान सुपर लीग 2020 के संस्करण को कोरोना वायरस के कारण सेमीफाइनल से कुछ समय पहले ही रद्द कर दिया गया था।

अहमद शहजाद | Getty

कोरोना वायरस के विश्वभर में फैलने के कारण दुनियाभर की खेल गतिविधियां रोक दी गई हैं। नतीजन पूरा क्रिकेट जगत अब अपना समय घर पर ही बिता रहा हैं। इनमे से अधिकतर अपने समय को व्यतीत करने के लिए सोशल मीडिया पर कई सेशन कर रहे हैं। इनमे से अधिकतर फैंस के सवालों का जवाब दे रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ केविन पीटरसन इन्स्टाग्राम पर लाइव चैट कर रहे हैं।

पीटरसन लाइव चैट पर कई अन्य क्रिकेटरों का इंटरव्यू ले रहे हैं, जिनमे से उनकी अंतिम बात पाकिस्तानी बल्लेबाज अहमद शहजाद के साथ हुई थी। लेकिन इस दौरान अहमद शहजाद से एक बड़ी भूल हो गई। शहजाद हाल ही में पीएसएल 2020 में क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम का हिस्सा थे।

शहजाद ने चैट के दौरान गलती से पीएसएल की जगह आईपीएल बोल दिया और पीटरसन भी इस गलती को नहीं पकड़ पाए। "मैंने इस वर्ष के आईपीएल में अपना बेस्ट दिया। मैं काफी मेहनत कर रहा हूँ," शहजाद ने कहा।

सरफराज अहमद की कप्तानी वाली क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए यह टूर्नामेंट काफी मुश्किल रहा। उन्होंने अपनी शुरुआत इस्लामाबाद पर एक जीत के साथ की लेकिन इसके बाद से पूरा टूर्नामेंट उनके लिए अच्छा नहीं गुजरा। शहजाद, जो उनकी टीम के प्रमुख बल्लेबाज माने जा रहे थे, भी इस वर्ष कुछ ख़ास नहीं कर सके। टूर्नामेंट में खेले 7 मैचों में शहजाद सिर्फ 61 रन बना सके और 12 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा।

शहजाद ने जब पाकिस्तान क्रिकेट में अपनी शुरुआत की थी, तो उन्हें भविष्य का एक बड़ा नाम माना जा रहा था। लेकिन लगातार कमजोर प्रदर्शन और उनके करियर से जुड़े कई विवादों ने उन्हें क्रिकेट से दूर कर दिया। वह लगातार टीम से अंदर-बाहर होते रहे। अक्टूबर 2019 में उन्हें एक बार फिर श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया।

 
 

By Raj Kumar - 01 Apr, 2020

    Share Via