शेन वार्न ने सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा को बताया अपने समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

वार्न ने बताया कि वह सचिन तेंदुलकर को एक ऐसे बल्लेबाज के रूप में देखते हैं जो किसी भी परिस्थिति में बल्लेबाजी कर सकते हैं।

सचिन तेंदुलकर के साथ ब्रायन लारा | Getty

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने सोमवार पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा को अपने समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के रूप में चुना।

फैंस के साथ इन्स्टाग्राम पर अपने एक लाइव सेशन के दौरान उन्होंने कहा कि उस समय सिर्फ दो लोग थे। "उस समय सिर्फ यही दो लोग थे, इसके बाद समय बदला और अन्य बल्लेबाज आये," वार्न ने कहा।

50 वर्षीय वार्न ने सचिन तेंदुलकर को ऐसा बल्लेबाज बताया जो किसी भी परिस्थिति में बल्लेबाजी कर सकता हैं, वहीं ब्रायन लारा को उन्होंने बड़े स्कोर का पीछा आसानी से कर सकने वाला बल्लेबाज बताया। "अगर मुझे कोई ऐसा बल्लेबाज चुनना पड़े जो हर स्थिति में बल्लेबाजी कर सके, तो वह तेंदुलकर और लारा में से ही कोई होगा, लेकिन में तेंदुलकर के साथ जाना चाहूँगा," वार्न ने कहा।

"अगर मुझे अंतिम दिन 400 रन चेज करने हो तो मैं जरुर लारा को चुनुंगा," वार्न ने आगे कहा।

तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में 200 मैच खेले हैं और इस दौरान उनके नाम 53.78 के औसत से 15,921 रन दर्ज हैं जो सबसे ज्यादा हैं। दूसरी तरफ ब्रायन लारा के नाम 131 मैचों में 11,953 रन दर्ज हैं। टेस्ट क्रिकेट में 400 रनों की पारी खेलने वाले ब्रायन लारा इकलौते बल्लेबाज हैं।

 
 

By Raj Kumar - 31 Mar, 2020

    Share Via