सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल स्थगित होने पर जताई निराशा, कहा "मानसिक तौर पर अब भी वानखेड़े स्टेडियम में हूँ"

कोरोना वायरस के बढ़ते असर को देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया था।

सूर्यकुमार यादव | IANS

देशभर के क्रिकेट फैंस के लिए यह समय बेहद मुश्किल भरा हैं, क्योंकि अगर सबकुछ सामान्य होता तो इस समय पूरा क्रिकेट जगत आईपीएल का 13 वां सीजन देखने में व्यस्त होता, जिसकी शुरुआत 29 मार्च को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े में मैच से होने वाली थी। हालांकि कोरोना वायरस के बढ़ते असर को देखते हुए बीसीसीआई ने इसे 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया था।

लेकिन सिर्फ क्रिकेट फैंस नहीं हैं जिनको ऐसा महसूस हो रहा हो। कुछ क्रिकेटर भी हैं जिन्हें आईपीएल की काफी ज्यादा याद आ रही हैं। हाल ही में 29 मार्च की रात मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने ट्वीट किया और बताया कि वह मानसिक रूप से अभी भी वानखेड़े स्टेडियम में हैं।

सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ समय से घरेलु क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे और उन्हें उम्मीद थी की उन्हें भारतीय टीम में मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐसे में आईपीएल में अपनी शुरुआत करने वाले थे लेकिन इसे भी सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए स्थगित कर दिया गया।

"मानसिक तौर पर वानखेड़े स्टेडियम में हूं, लेकिन शारारिक तौर पर घर पर हूं। यह समय भी गुजर जाएगा #stayhome #staysafe," सूर्यकुमार यादव ने अपने ट्वीट में लिखा।

सूर्यकुमार यादव की तरह ही इस समय भारत के हर नागरिक को घरों में ही रहने की हिदायत दी गई हैं, ताकि इस गंभीर बीमारी को फैलने से रोका जा सके। अगर हालात काबू में आते हैं तो मुमकिन हैं कि मई तक हमें आईपीएल की शुरुआत भी देखने को मिल जाए।

 
 

By Raj Kumar - 30 Mar, 2020

    Share Via