ब्रैड हॉग ने इस पाकिस्तानी क्रिकेटर को बताया हार्दिक पांड्या से बेहतर ऑलराउंडर

पांड्या ने अपना अंतिम वनडे मैच विश्वकप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

हार्दिक पांड्या | Getty

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रैड हॉग का मानना हैं कि पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाद वसीम भारतीय स्टार हार्दिक पांड्या से बेहतर ऑलराउंडर हैं। हॉग ने अपना ये विचार ट्विटर पर पोस्ट किया जब एक फैन ने उनसे हार्दिक पांड्या और इमाद वसीम के बीच बेहतर ऑलराउंडर चुनने को कहा।

31 वर्षीय वसीम ने पाकिस्तान के लिए 53 वनडे और 43 टी-20 खेले हैं, जहां उन्होंने क्रमशः 952 और 257 रन बनाए हैं और दोनों प्रारूपों में 42-42 विकेट हासिल किये हैं। दूसरी तरह हार्दिक पांड्या जब भी फिट रहे हैं, भारत के लिए निरंतर तीनो प्रारूपों में खेले हैं। पांड्या के नाम 54 वनडे मैचों में 957 रन और 54 विकेट, 40 टी-20 मैचों में 310 रन और 38 विकेट और 11 टेस्ट मैचों में 532 रन और 17 विकेट दर्ज हैं।

हालांकि हॉग के विचार में इमाद वसीम बेहतर ऑलराउंडर हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लंबी चोट से गुजरने के बाद पांड्या खुद को साबित करने की कोशिश करेंगे।

"इस पर मैं इमाद वसीम के साथ जाना चाहूँगा। लेकिन देखते हैं, मुझे यकीन हैं जब हार्दिक पांड्या फिट होकर लौटेंगे, वह पहले से बेहतर करेंगे," हॉग ने अपने ट्वीट में लिखा।

पांड्या ने अपना अंतिम वनडे मैच विश्वकप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जबकि अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच उन्होंने पिछले सितम्बर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेला था।

 
 

By Raj Kumar - 28 Mar, 2020

    Share Via